पृथ्वी दिवस पर पौधारोपण की रही धूम

पृथ्वी दिवस पर पुरनहिया प्रखंड के विभिन्न सरकारी कार्यालयों निजी संस्थानों एवं स्कूलों में पौधारोपण सहित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 01:43 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:11 AM (IST)
पृथ्वी दिवस पर पौधारोपण की रही धूम
पृथ्वी दिवस पर पौधारोपण की रही धूम

शिवहर । पृथ्वी दिवस पर पुरनहिया प्रखंड के विभिन्न सरकारी कार्यालयों, निजी संस्थानों एवं स्कूलों में पौधारोपण सहित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान सोनौल सुल्तान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में डीएम अवनीश कुमार सिंह, एसपी संतोष कुमार एवं डीडीसी वारिस खान ने पौधारोपण किया। मौके पर डीडीसी ने पौधारोपण के महत्व को रेखांकित किया वहीं जल जीवन हरियाली योजना की बाबत विस्तार से जानकारी दी। बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ और प्राकृतिक वातावरण बेहद जरूरी है। इसके लिए आवश्यक है कि अधिकाधिक पौधे लगाए जाएं। इसमें विविधता भी आवश्यक है। मौके पर बीडीओ आशीष कुमार ,जीविका बीपीएम अशोक कुमार ,मनरेगा पीओ अनंत कुमार शर्मा, पीटीए मुकेश झा सहित अन्य मौजूद थे। इधर बसंत जगजीवन मुखिया कमलेंदु कुमार सिंह ने स्थानीय पंचायत भवन में पौधारोपण किया तो दोस्तियां मुखिया प्रतिमा देवी ने दोस्तियां पंचायत भवन में। पंचायत वासियों को खुद के स्तर पर पौधे लगाने को प्रेरित किया ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके।

chat bot
आपका साथी