कोरोना संक्रमण से बच्चों के बचाव को पेडियाट्रिक वार्ड तैयार, दस अगस्त को होगा उद्घाटन

शिवहर। सूबे में बसे छोटे जिले शिवहर ने सीमित संसाधनों के बीच कोरोना संक्रमण पर नकेल कसने में कामयाबी पाई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 12:15 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 12:15 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से बच्चों के बचाव को पेडियाट्रिक वार्ड तैयार, दस अगस्त को होगा उद्घाटन
कोरोना संक्रमण से बच्चों के बचाव को पेडियाट्रिक वार्ड तैयार, दस अगस्त को होगा उद्घाटन

शिवहर। सूबे में बसे छोटे जिले शिवहर ने सीमित संसाधनों के बीच कोरोना संक्रमण पर नकेल कसने में कामयाबी पाई है। दूसरी लहर के बीच अब जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगभग थम गई है। अब कोरोना की संभावित तीसरी लहर से दो-दो हाथ करने को जिला तैयार है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार तीसरी लहर की चुनौती का सामना करने के लिए रणनीति बना रही हैं। इसी बीच सदर अस्पताल में बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पेडियाट्रिक कोरोना वार्ड तैयार हो गया है। सदर अस्पताल में दस बेड का वार्ड बनाया गया है। इसमें पांच बेड आक्सीजनेटेड है। वार्ड में कोरोना संक्रमण की स्थिति में बच्चों के इलाज की सारी तैयारी की गई है। वहीं दवा के अलावा चिकित्सक और कर्मियों की भी तैनाती की गई है। दस अगस्त को इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। डीएम सज्जन राजशेखर ने सीएस समेत अधिकारियों की टीम के साथ इस वार्ड का निरीक्षण किया। साथ ही सीएस समेत चिकित्सकों को निर्देश दिया। बताते चलें कि, जिले में 22 अप्रैल 2020 को पहला कोरोना रोगी मिला था। 15 फरवरी 2021 को शिवहर जिला कोरोनामुक्त हो गया था। कोरोना की पहली लहर में कुल 1547 केस सामने आए थे। एक की मौत हुई थी और 1546 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो गए थे। जबकि, कोरोना की दूसरी लहर में 2903 मरीज सामने आए। इनमें 63 की मौत हुई। जबकि, 2840 लोग स्वस्थ हुए। कोरोना की दोनों लहर में जिले में कुल संक्रमितों की संख्या चार हजार 450 रही। इनमें चार हजार 386 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना का इकलौता मामला रह गया है। जिले में अबतक 4.25 लाख लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी