किसी ने लगाई हैट्रिक तो किसी जीती पहली बाजी

शिवहर। पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के मतों की गिनती मंगलवार की सुबह प्रारंभ हुई। जहां शाम होते ही प्रखंड कार्यालयों में विरानगी छा जाती थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 01:13 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:11 AM (IST)
किसी ने लगाई हैट्रिक तो किसी जीती पहली बाजी
किसी ने लगाई हैट्रिक तो किसी जीती पहली बाजी

शिवहर। पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के मतों की गिनती मंगलवार की सुबह प्रारंभ हुई। जहां शाम होते ही प्रखंड कार्यालयों में विरानगी छा जाती थी। आज मंगलवार को शिवहर एवं पिपराही प्रखंड मुख्यालय में पूरे दिन गहमागहमी रही जो देर रात तक जारी रही। जैसे ही किसी पैक्स के मतों की गिनती पूरी होती और विजेता के नाम की घोषणा होती शोर शराबा खुद ही थम जाता। वहीं फिर से जिदाबाद के नारे गूंजने लगते। समर्थकों का हुजूम अपने चहेते को माला पहनाने दौड़ पड़ता। फिर उनका कुनवा वहां से जिदाबाद करता गांव की ओर कूच कर जाता। यही खेल पूरे दिन जारी रहा। परिणाम को लेकर देखा गया कि कई पैक्स अध्यक्षों ने अपनी कुर्सी सलामत रखी, हैट्रिक लगाने में सफल रहे वहीं कई नए चेहरे जो पहली बार मैदान में कूदे थे सफल रहे जिनकी खुशी का पारावार नहीं था। समर्थक उन्हें गोद में उठाए लिए जा रहे दिखाई दिए। हजारों की तादाद में लोग प्रखंड कार्यालय में यत्र तत्र जमे हुए नजर आए। वहीं चाय नाश्ते का भी दौड़ चलता दिखा। दर्जनों युवाओं को फूल की माला बेचते देखा गया। कई तो बाइक पर ही दुकान सजाए बैठे थे। शिवहर स्थित मतगणना केंद्र के आरओ सह सीओ डुमरी कटसरी मनीष कुमार के अनुसार प्रखंड के माली पोखरभिडा पैक्स से मो. मुस्तफा, चमनपुर पैक्स से संजय कुमार, मथुरापुर कहतरवा पैक्स से संजय साह, कुशहर पैक्स से साहेब राय, खैरवा दर्प पैक्स आलोक कुमार सिंह, ताजपुर पैक्स से रंजन कुमार सिंह, सुगिया कटसरी पैक्स बालकृष्ण झा, सरसौला खूर्द पैक्स से हरिचरण महतो एवं हरनाही पैक्स से अमरेंद्र कुमार चौधरी को पैक्स अध्यक्ष पद पर विजेता घोषित किया गया। पिपराही प्रतिनिधि के अनुसार आज की मतगणना के बाद बेलवा पैक्स से अंकेश सिंह, मेसौढ़ा पैक्स से कामिनी रंजन, मोहनपुर पैक्स से रत्नाकर झा, बसहिया शेख पैक्स से अकीमुन नेशा, कमरौली पैक्स से रवींद्र महतो, मीनापुर बलहां पैक्स से सुरेन्द्र पासवान एवं कुअमा पैक्स के अध्यक्ष पद उम्मीदवार जयमंगल महतो को विजयी घोषित किया गया।

वहीं डुमरी कटसरी प्रखंड के सभी पांच पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव परिणाम आज पूर्ण हो गए। जिसमें रोहुआ पैक्स से नीतेश कुमार सिंह मोहम्मदपुर कटसरी पैक्स से अनिल वर्मा, नयागांव पश्चिमी पैक्स से रामप्रताप सिंह, फुलकाहां पैक्स से हरिशंकर महतो एवं मकसूदपुर कररिया पैक्स के अध्यक्ष पद प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह को विजयी घोषित किया गया।

इस तरह प्रथम चरण में तीन प्रखंडों क्रमश: शिवहर, पिपराही एवं डुमरी कटसरी के कुल 21 पैक्सों के चुनाव संपन्न हो गए।

अब दूसरे (तृतीय) चरण में 13 दिसंबर 19 को तरियानी एवं पुरनहिया प्रखंड में मतदान होना शेष है। जिसके मतों की गिनती अगले दिन अर्थात 14 दिसंबर को होगी।

chat bot
आपका साथी