स्वच्छता अभियान के तहत ऑनलाइन प्रतियोगिता

स्वच्छता अभियान को और गति देने व आवाम को जागरूक करने को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ऑन लाइन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:29 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:15 AM (IST)
स्वच्छता अभियान के तहत ऑनलाइन प्रतियोगिता
स्वच्छता अभियान के तहत ऑनलाइन प्रतियोगिता

शिवहर। स्वच्छता अभियान को और गति देने व आवाम को जागरूक करने को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ऑन लाइन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी विभाग के जिला सलाहकार विद्यानंद के हवाले से दी गई है। बताया कि अभियान के तहत लोगों में जागृति लाई गई है। ग्रामीणों द्वारा श्रमदान से अपने गांव को गंदगी मुक्त करने की मुहिम चल रही। इसी कड़ी में गंदगी मुक्त मेरा गांव थीम पर ऑन लाइन प्रतियोगिता के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पेंटिग प्रतियोगिता में वर्ग छह से आठ तक वहीं निबंध प्रतियोगिता में वर्ग नवम से बारहवीं के छात्र/ छात्राएं प्रतियोगिता में शामिल हो सकती हैं। निबंध की शब्द सीमा 250 से 500 शब्दों की होगी। अपनी कृति की बेहतर तस्वीर विभाग के ईमेल या ह्वाट्स एप पर देने होंगे। इसके लिए जारी ईमेल आईडी डीसी. एसईओएचएआर एट द रेट. डॉट कॉम या फिर ह्वाट्स एप नंबर 8987382892 पर अपनी प्रवष्टियां भेज सकेंगे। बेहतर प्रतिभागियों का चयन प्रदेश स्तर पर किया जाएगा जिन्हें सम्मानित किया जाएगा। 14 अगस्त के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी