अब ऑन स्पॉट होगा समस्याओं का समाधान: डीएम

शिवहर। पदस्थापना के चौबीसवें दिन डीएम अवनीश कुमार सिंह ने अपनी कार्यशैली से पदाधिकारियों को अवगत कराया। कहा कि दशहरा आदि पर्व संपन्न हो चुके अब विकासात्मक कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 12:26 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:11 AM (IST)
अब ऑन स्पॉट होगा समस्याओं का समाधान: डीएम
अब ऑन स्पॉट होगा समस्याओं का समाधान: डीएम

शिवहर। पदस्थापना के चौबीसवें दिन डीएम अवनीश कुमार सिंह ने अपनी कार्यशैली से पदाधिकारियों को अवगत कराया। कहा कि दशहरा आदि पर्व संपन्न हो चुके अब विकासात्मक कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। जिले के सर्वांगीण विकास के लिए अपने एक्शन प्लान साझा करने को प्रेस वार्ता बुलाई। कहा कि पूर्व में जो हुआ सो हुआ किन्तु अब त्वरित गति से योजनाओं के क्रियान्वयन की सामूहिक जिम्मेदारी लेनी होगी। बताया कि इसके लिए अधिकारियों की टीम गठित की गई है जो प्रखंड एवं पंचायत संयंत्र पर समस्याओं का निष्पादन करेंगे। अब कोई भी काम कल्ह के भरोसे नहीं बल्कि ऑन स्पॉट होगा। खासकर हर घर नल का जल, लोहिया स्वचछता मिशन, पक्की नाली एवं गली निर्माण, पीएम आवास योजना एवं जल जीवन हरियाली जैसी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को मूर्तरूप देने में बिलंब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि अगर किसी ने आवास या शौचालय निर्माण कर लिया है और उसे प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है तो रुकावट कहां हैं। इसके लिए संबंधित अधिकारियों की टीम साथ रहेगी अगर जीओ टैगिग नहीं है तो तत्क्षण टैगिग करते हुए अन्य भी गतिरोध होंगे तो उसका निदान कर लाभुकों को राशि हस्तांतरित की जाएगी। इसे लंबा खींचने को न समय है और न ही मोहलत दी जाएगी। संबंधित अधिकारी दो दिन क्षेत्र भ्रमण कर इस काम को न सिर्फ अंजाम देंगे बल्कि उसका फीडबैक भी अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराएंगे। इन कार्यों की मॉनीटरिग संबंधित वरीय अधिकारी करेंगे। वहीं मैं खुद से कृत कार्यों का अवलोकन करुंगा। वहीं प्रशासन का पब्लिक से सीधा संवाद का होना आवश्यक है। इससे धरातल की सच्चाई उभरकर सामने आएगी जिसका समाधान सामूहिक विमर्श के द्वारा किया जा सकेगा। मंगलवार से प्रारंभ इस अभियान में कहीं भी शिथिलता या फिर कोताही दिखी तो संबंधित अधिकारियों पर विधिसम्मत कार्रवाई होगी। आमजन से भी अपील की गई कि अपनी समस्याओं के निदान के प्रति सजग रहें। सरकार प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करने के साथ ही योजनाओं का लाभ उठाएं। जिनके पास जानकारी का अभाव है उन्हें जागरूक किया जाना जरूरी है। अधिकारी लोकसेवक की भूमिका में काम करें तो कहीं कोई परेशानी नहीं होगी। अधिकारियों को कार्यसूची बना प्राथमिकता के आधार पर उसका निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। मौके पर डीडीसी मो. वारिस खान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी