शौचालय निर्माण मद की प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं, भड़का आक्रोश

शौचालय निर्माण मद की राशि का भुगतान नहीं होने के चलते सोमवार को अंबा उत्तरी व दक्षिणी पंचायत के ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया। नाराज ग्रामीणों ने पिपराही प्रखंड कार्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया। वहीं अधिकारी तथा कर्मियों के प्रति आक्रोश जताया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 12:10 AM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 05:12 AM (IST)
शौचालय निर्माण मद की प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं, भड़का आक्रोश
शौचालय निर्माण मद की प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं, भड़का आक्रोश

शिवहर । शौचालय निर्माण मद की राशि का भुगतान नहीं होने के चलते सोमवार को अंबा उत्तरी व दक्षिणी पंचायत के ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया। नाराज ग्रामीणों ने पिपराही प्रखंड कार्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया। वहीं अधिकारी तथा कर्मियों के प्रति आक्रोश जताया। शौचालय का जियो टैग होने के बावजूद भुगतान नहीं मिलने से लोग काफी आक्रोशित थे। प्रदर्शनकारियों में महिलाओं की संख्या अधिक थी। बाद में बीडीओ ने भुगतान का आश्वासन देकर शांत किया। आशा देवी ने कहा कि शौचालय निर्माण के बाद जियो टैगिग भी हुई। लेकिन, महीनों बाद भी भुगतान लंबित है। भुगतान के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाती रही। अंबा उत्तरी के ग्रामीण विकास कुमार, अंबा दक्षिणी के आशा देवी व मोहन कुमार समेत दर्जनों लोगों ने भी कुछ इसी तरह परेशानी बयां की। जबकि, बीडीओ वाशिक हुसैन ने कहा जिन लोगों का जियो टैग होने के बावजूद भुगतान लंबित है, वह आवेदन दें। जांच बाद शीघ्र भुगतान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी