मारपीट के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं, मिल रही धमकी

शिवहर। जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के देकुली धर्मपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने एक पक्ष के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 12:10 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 12:10 AM (IST)
मारपीट के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं, मिल रही धमकी
मारपीट के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं, मिल रही धमकी

शिवहर। जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के देकुली धर्मपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने एक पक्ष के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि, दूसरे पक्ष के खिलाफ अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है। इधर, दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद विरोधी द्वारा कृपा शंकर पांडेय व उनके परिवार के सदस्यों को धमकी दी जा रही है। उनके रिश्तेदार रणजीत मिश्रा द्वारा पत्रकारिता का धैंस दिखाया जा रहा है। पिपराही थाना के देकुली धर्मपुर गांव में मारपीट मामले में एक पक्ष के दो लोग गिरफ्तार। दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं। मामले को लेकर कृपाशंकर पांडेय ने पुलिस से गुहार लगाई है। जबकि, थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। बताते चलें कि पिछले दिनों देकुली धर्मपुर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। मामले को लेकर दोनों पक्ष ने थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एक पक्ष के सत्येंद्र पांडेय ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में धीरेंद्र कुमार पांडेय, कृपा शंकर पांडेय, धर्मेंद्र कुमार पांडेय व नरेंद्र कुमार पांडेय को आरोपित किया था। जबकि, दूसरे पक्ष के कृपा शंकर पांडेय द्वारा दर्ज प्राथमिकी में देकुली धर्मपुर निवासी आदित्य कुमार, हरिशंकर पांडेय, सत्येंद्र पांडेय, तारा देवी व आयुष कुमार के अलावा रिश्तेदार कुअमा निवासी रणजीत मिश्रा को आरोपित किया था। पुलिस ने सत्येंद्र पांडेय द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर दूसरे पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जबकि, कृपाशंकर पांडेय द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आरोपितों की अबतक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

chat bot
आपका साथी