मुन्नी कुमारी हत्याकांड में पुलिस ने देवर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

शिवहर। पुरनहिया प्रखंड के सोनौल सुल्तान गांव में दहेज के लिए हुई मुन्नी कुमारी हत्याकांड म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:46 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:46 PM (IST)
मुन्नी कुमारी हत्याकांड में पुलिस ने देवर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मुन्नी कुमारी हत्याकांड में पुलिस ने देवर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

शिवहर। पुरनहिया प्रखंड के सोनौल सुल्तान गांव में दहेज के लिए हुई मुन्नी कुमारी हत्याकांड में पुरनहिया पुलिस ने मृतका के देवर केशव कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं पति विकास सिंह समेत अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। हालांकि, पुलिस के डर से मृतका के पति विकास सिंह समेत ससुराल वाले फरार चल रहे हैं। बताते चलें कि, सीतामढ़ी की मुन्नी कुमारी की शादी दो माह पूर्व पुरनहिया थाना के सोनौल सुल्तान निवासी दिनेश सिंह के पुत्र विकास सिंह के साथ हुई थी। दस जुलाई की रात आग से बुरी तरह जली मुन्नी कुमारी को पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 11 जुलाई को पटना के अपोलो हास्पीटल में इलाज के दौरान पटना के अगमकुंआ थाना पुलिस को दिए गए फर्द बयान में मुन्नी ने सोनौल सुल्तान निवासी पति विकास सिंह, देवर केशव कुमार, ससुर दिनेश सिंह और सास को आरोपित किया गया था। बयान में पति समेत ससुरालियों पर दहेज के लिए केरोसिन तेल छिड़क कर जिदा जलाने का आरोप लगाया था। बयान में मुन्नी ने दो माह पूर्व विकास से शादी होने और शादी के बाद पति समेत आरोपितों द्वारा लगातार मारपीट करने का आरोप लगाया था। बताया था कि, पति समेत ससुराल वाले सीतामढ़ी शहर की बेसकीमती जमीन लेना चाहते थे। मुन्नी के फर्द बयान पर 15 जुलाई को पुरनहिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जबकि, 17 जुलाई को इलाज के दौरान पटना में मुन्नी ने दम तोड़ दिया था।

chat bot
आपका साथी