सांसद ने किया विद्यालय का निरीक्षण

सांसद रमा देवी सोमवार को औचक नगर पंचायत वार्ड 9 के सहवाजा स्थित प्राथमिक विद्यालय जा पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 12:51 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 12:51 AM (IST)
सांसद ने किया विद्यालय का निरीक्षण
सांसद ने किया विद्यालय का निरीक्षण

शिवहर। सांसद रमा देवी सोमवार को औचक नगर पंचायत वार्ड 9 के सहवाजा स्थित प्राथमिक विद्यालय जा पहुंची। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कई प्रकार की त्रुटियां पाई गई। जिसमें सबसे संवेदनशील मुद्दा विद्यालय भवन निर्माण को लेकर था। बताया गया पूर्व एचएम द्वारा वर्ष 2012 में भवन निर्माण की राशि निकासी कर ली गई परंतु निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया। वहीं दूसरी बार चल रहे निर्माण कार्य में न सिर्फ मानक की अनदेखी पाई गई। सांसद रमा देवी ने इसे लेकर गहरी नाराजगी जताई। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी इस पर संज्ञान लेने व कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जर्जर शौचालय एवं विद्यालय परिसर में जल जमाव, गेटविहीन विद्यालय को लेकर सांसद ने काफी रोष जताया। एमडीएम भी संतोषप्रद नहीं पाकर भी उन्होंने डांट पिलाई। वहीं निर्देशित किया कि विद्यालय की स्थिति सुधारनी होगी अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद वह पास स्थित आंगनबाडी केंद्र का भी निरीक्षण किया वहीं कई जरुरी निर्देश दिए। वहीं एमडीएम समय पर नहीं पर ग्रामीणों को प्रेरित किया कि इसकी मॉनीट¨रग करें। वहीं एचएम को निर्देश दिया कि परिसर के गड्ढे की भराई कर पठन पाठन व्यवस्थित करें। मौके पर

भाजपा वार्ड अध्यक्ष संतलाल राय, कन्हाई पटेल वार्ड पार्षद रामनाथ पटेल, चन्दन कुमार, मुकेश कुमार, भाजपा जिला प्रवक्ता विनय कुमार ¨सह, जय प्रकाश गुप्ता, जिला महामंत्री अनिल ¨सह, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार उर्फ राजू, अशोक चन्द्रवंशी, दिनेश गुप्ता, कल्याण पटेल एवं दीपक पटेल सहित अन्य उपस्थित थे।

- लचर प्रबंधन पर जताई नाराजगी

- आंगनबाड़ी केंद्र का भी किया निरीक्षण

- शिवहर, संस: सांसद रमा देवी सोमवार को औचक नगर पंचायत वार्ड 9 के सहवाजा स्थित प्राथमिक विद्यालय जा पहुंची। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कई प्रकार की त्रुटियां पाई गई। जिसमें सबसे संवेदनशील मुद्दा विद्यालय भवन निर्माण को लेकर था। बताया गया पूर्व एचएम द्वारा वर्ष 2012 में भवन निर्माण की राशि निकासी कर ली गई परंतु निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया। वहीं दूसरी बार चल रहे निर्माण कार्य में न सिर्फ मानक की अनदेखी पाई गई। सांसद रमा देवी ने इसे लेकर गहरी नाराजगी जताई। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी इस पर संज्ञान लेने व कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जर्जर शौचालय एवं विद्यालय परिसर में जल जमाव, गेटविहीन विद्यालय को लेकर सांसद ने काफी रोष जताया। एमडीएम भी संतोषप्रद नहीं पाकर भी उन्होंने डांट पिलाई। वहीं निर्देशित किया कि विद्यालय की स्थिति सुधारनी होगी अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद वह पास स्थित आंगनबाडी केंद्र का भी निरीक्षण किया वहीं कई जरुरी निर्देश दिए। वहीं एमडीएम समय पर नहीं पर ग्रामीणों को प्रेरित किया कि इसकी मॉनीट¨रग करें। वहीं एचएम को निर्देश दिया कि परिसर के गड्ढे की भराई कर पठन पाठन व्यवस्थित करें। मौके पर

भाजपा वार्ड अध्यक्ष संतलाल राय, कन्हाई पटेल वार्ड पार्षद रामनाथ पटेल, चन्दन कुमार, मुकेश कुमार, भाजपा जिला प्रवक्ता विनय कुमार ¨सह, जय प्रकाश गुप्ता, जिला महामंत्री अनिल ¨सह, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार उर्फ राजू, अशोक चन्द्रवंशी, दिनेश गुप्ता, कल्याण पटेल एवं दीपक पटेल सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी