शिवहर में ट्रैक्टर से कुचलकर मां-बेटे की मौत

शहर से सटे सुगिया कटसरी गांव में शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचलकर मां -बेटे की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुगिया कटसरी गांव निवासी अमरेश साह की पत्नी रानी देवी (24 वर्ष) व पुत्र चिटू कुमार (02 वर्ष) के रूप में की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Nov 2021 12:21 AM (IST) Updated:Sat, 06 Nov 2021 12:21 AM (IST)
शिवहर में ट्रैक्टर से कुचलकर मां-बेटे की मौत
शिवहर में ट्रैक्टर से कुचलकर मां-बेटे की मौत

शिवहर । शहर से सटे सुगिया कटसरी गांव में शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचलकर मां -बेटे की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुगिया कटसरी गांव निवासी अमरेश साह की पत्नी रानी देवी (24 वर्ष) व पुत्र चिटू कुमार (02 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्वजनों का बयान दर्ज करने के बाद नगर थाना पुलिस की टीम ट्रैक्टर चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है। जबकि, शहर स्थित सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। मां-बेटे की मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया है। मृतका रानी देवी तीन बच्चों की मां थी। इनमें सबसे छोटे बच्चे की मां के साथ ही मौत हो गई है। जबकि, मां की मौत के बाद पांच वर्षीय आयुष व तीन वर्षीय निखिल का बुरा हाल है। बताया गया है कि, सुगिया कटसरी गांव में शुक्रवार की शाम रानी देवी अपने पुत्र चिटू को गोद में लेकर टहल रही थी। इसी बीच मिट्टी लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से मां-बेटे को कुचल दिया। दोनों की चीत्कार के बाद जबतक स्थानीय लोग पहुंचते चालक, ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने दोनों को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत करार दिया। इसके बाद लोगों में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश दिखा। सामाजिक कार्यकर्ता मो. आफताब आलम व मो. तमामुद्दीन उर्फ मिस्टर समेत दर्जनों लोगों ने सदर अस्पताल में पहुंचकर ग्रामीणों को शांत किया। वहीं स्वजनों का दर्द बांटा।

chat bot
आपका साथी