भक्ति के साथ स्वच्छता का भी संदेश

शिवहर। पिपराही प्रखंड अंतर्गत देकुली धाम स्थित ऐतिहासिक बाबा भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर स्व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 12:44 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 12:44 AM (IST)
भक्ति के साथ स्वच्छता का भी संदेश
भक्ति के साथ स्वच्छता का भी संदेश

शिवहर। पिपराही प्रखंड अंतर्गत देकुली धाम स्थित ऐतिहासिक बाबा भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर स्वच्छता के संदेश के बीच बोलबम के जयकारों से गूंजता रहा। अखिल भारतीय गायत्री परिवार के निर्देश पर गायत्री परिवार ट्रस्ट की शिवहर जिला इकाई द्वारा देकुली धाम स्थित ऐतिहासिक बाबा भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। साथ ही स्वच्छता अभियान चलाया गया। गायत्री परिवार के सदस्यों ने मंदिर के बाहर, भीतर, मंदिर परिसर व आसपास के इलाकों की सफाई की। कुदाल-टोकरी के साथ पहुंचे दर्जनों महिला-पुरुष सदस्यों ने शिवालय परिसर में बिखरे फूल, पत्र, बेलपत्र व कचडों की सफाई की। मंदिर परिसर स्थित पवित्र सरोवर के इर्द-गिर्द की गंदगी भी साफ की। घंटों की मेहनत के बाद मंदिर जाने वाली सड़क को भी साफ किया। इस अवसर पर सदस्यों ने मंदिर परिसर के आसपास के दुकानदारों और श्रद्धालुओं से स्वच्छता का महत्व बताया। साथ ही अवशिष्ट को निर्धारित स्थल पर भी फेंकने की अपील की। इस दौरान सदस्यों ने कहा कि, जीवन में स्वच्छता का काफी महत्व है। साथ ही भक्ति के साथ स्वच्छता को अपनाने की अपील की। सदस्यों ने कहा कि इस स्वच्छता अभियान से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को गंदगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। पूजा अर्चना में किसी तरह का व्यवधान नहीं पड़ेगा। साथ ही मंदिर और पवित्र सरोवर को भी स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया। सभी से परिसर को साफ -सुथरा रखने की अपील की। इस दौरान सदस्यों ने हर महीने मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाकर आसपास के दुकानदारों व श्रद्धालुओं को सफाई के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया। मौके पर गायत्री परिवार ट्रस्ट शिवहर इकाई के जिलाध्यक्ष सीताराम सिंह, जिला संयोजक अरुण कुमार सिंह, कन्हैया कुमार, देशबंधु शर्मा, रानी गुप्ता, राजकिशोर सिंह, दिग्विजय नारायण सिंह, विध्याचल सिंह, इंदू राम, पंकज कुमार, संजय विश्वकर्मा, नंद किशोर प्रसाद, अशोक सिंह, उमाशंकर सिंह, दमयंती देवी, अनीता सिंह, रामनरेश सिंह एवं वीणा देवी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी