18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का कराएं टीकाकरण : डीएम

शिवहर। डीएम सज्जन राजशेखर ने 18 से 44 आयु वर्ग के अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:28 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:28 AM (IST)
18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का कराएं टीकाकरण : डीएम
18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का कराएं टीकाकरण : डीएम

शिवहर। डीएम सज्जन राजशेखर ने 18 से 44 आयु वर्ग के अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया है। डीएम ने इसके लिए सेशन बुकिग एवं स्लॉट आरक्षित कराने का भी निर्देश दिया है। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने युवाओं के टीकाकरण पर बल दिया। वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों को दवा के अलावा इलाज और चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिया। डीएम ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण, बचाव के उपाय और इलाज की व्यवस्था आदि की समीक्षा की। साथ ही विभिन्न विभागों को आपसी समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया। बैठक में ऑक्सीजन की उपलब्धता पर चर्चा की गई। वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। कोरोना से बचाव व टीकाकरण के लिए बैनर-पोस्टर के माध्यम से आमजनों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। डीएम मुखिया, प्रखंड प्रमुख, पंसस व वार्ड सदस्य समेत सभी पंचायत प्रतिनिधियों टीकाकरण कराने का आदेश दिया। बैठक में पंचायतों में जारी मास्क वितरण की समीक्षा की गई। जबकि, हॉट स्पॉट •ाोन में वृहद कंटेनमेंट जोन का निर्माण कराने तथा उस जोन में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया। इसकी जिम्मेदारी एसडीओ को सौंपी गई। मौके पर सीएस डॉ. आरपी सिंह, डीडीसी विशाल राज, एडीएम शंभु शरण, प्रभारी डीटीओ शंभु कुमार, डीएसपी मुख्यालय शशि रंजन कुमार, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी अशोक कुमार दास, डीपीएम पंकज मिश्रा, डॉ. युगल किशोर प्रसाद, डा. रमाशंकर साह, डॉ. संजय कुमार, डाू. डीएन मल्लिक व जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी कुमार विवेकानंद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी