जन वितरण प्रणाली दुकानों का करें सतत निरीक्षण

शनिवार को एसडीएम आरिफ अहसन ने सभी बीडीओ संग कार्यालय कक्ष में बैठक बुलाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:33 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:33 AM (IST)
जन वितरण प्रणाली दुकानों का करें सतत निरीक्षण
जन वितरण प्रणाली दुकानों का करें सतत निरीक्षण

शिवहर। शनिवार को एसडीएम आरिफ अहसन ने सभी बीडीओ संग कार्यालय कक्ष में बैठक बुलाई। इस दौरान विधानसभा चुनाव की तैयारी, राशनकार्ड वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की क्रमवार समीक्षा की। तत्संबधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बताया गया कि वैसे प्रवासी जिनका नाम मतदाता सूची में संलग्न नहीं है की सूची संबंधित बीएलओ को मुहैया कराई जाए। वहीं इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करते हुए योग्य मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करें। साथ ही निदेशित किया गया कि प्रवासी श्रमिकों के त्रुटिपूर्ण आवेदनों को सुधारने के पश्चात 06 जुलाई 20 तक आपदा संपूर्ति पोर्टल पर हर हाल में डालना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा के दौरान बताया कि पांचवें चरण के जिन लाभुकों ने वाहन खरीद नहीं की है वे यथाशीघ्र वाहन खरीद करें। राशन कार्ड वितरण की बाबत सख्त निर्देश दिया गया कि अब विलंब हरगिज बर्दाश्त न की जाएगी। 05 जुलाई 20 तक इसे शत- प्रतिशत पूरा करना लाजिमी है। सभी बीडीओ को यह निर्देश भी दिए गए कि खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता के लिए अनुश्रवण आवश्यक है। अपने क्षेत्राधीन पीडीएस का क्रमश: सतत निरीक्षण करें। मौके पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी