कार्यपालक सहायकों की बेमियादी हड़ताल आज से

शिवहर। सेवा नियमित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार से जिले के तमाम कार्यपालक सहाय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 11:47 PM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 11:47 PM (IST)
कार्यपालक सहायकों की बेमियादी हड़ताल आज से
कार्यपालक सहायकों की बेमियादी हड़ताल आज से

शिवहर। सेवा नियमित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार से जिले के तमाम कार्यपालक सहायक बेमियादी हड़ताल पर होंगे। हड़ताल को सफल बनाने के लिए रविवार को जिला मंत्री धीरज कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सौरभ वर्मा को कार्यकारी जिलाध्यक्ष व दीपक कुमार सिंह को जिला पंचायती राज का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार ने कहा कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी द्वारा कार्यपालक सहायक के निमित्त अनुशंसित उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसाओं को मूल स्वरूप में लागू करने के बजाये, इसमें कई तरह के फेरबदल कर इसे लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे साफ जाहिर होता है कि बिहार सरकार कार्यपालक सहायकों के साथ सौतेला व्यवहार करने का प्रयास कर रही है। इसके खिलाफ सोमवार से सभी कार्यपालक सहायक हड़ताल पर रहेंगे। मौके पर आदित्य कुमार, प्रियंका कुमारी, मुकेश कुमार सिंह, चंदन जायसवाल, धीरज कुमार, जयशंकर प्रसाद, पंकज कुमार सिंह, संतोष कुमार, सुजीत कुमार, सीता कुमारी, संजू कुमारी, ज्योति कुमारी, रूपम कुमारी, शिखा झा, तनु कुमारी, रोशन तारा, धर्मेंद्र कुमार, अनिल रजक, श्रीराम कुमार, विजय कुमार रंजन, अभिषेक कुमार, मो. नौशाद अलम, नंदकिशोर राम, श्रीनारायण पंडित, चंद्र मोहन सुधाकर, रवि शंकर कुमार, चंद्र भूषण कुमार पंडित, दीपक कुमार, मो. इरफान आलम, मुनीश कुमार, नवलेश कुमार, ललन कुमार रंजन, सोनू कुमार रजक, रोहित कुमार, विकास कुमार, जितेंद्र कुमार, आलोक कुमार, जयराम कुमार साह, धीरज कुमार, अरविद कुमार, राकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार प्रसाद, अनिल कुमार, बबलू कुमार, रणवीर कुमार सिंह, राजीव रजक, सत्येंद्र कुमार पंडित, राजू कुमार, कृष्ण कुमार, नंदन कुमार, संजय कुमार, अमिताभ कुमार, बबलू कुमार, जयप्रकाश रंजन, राधेश्याम कुमार, मुकेश महतो, राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार सहनी, विजय कुमार, प्रिस कुमार, अभिमन्यु कुमार, मुन्ना कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, रवि रोशन कुमार, अविनाश कुमार, सुशांत कुमार तिवारी, बसंत कुमार, अशोक कुमार साह, दीपक कुमार सिंह, संतोष कुमार रंजन, संजीव कुमार ठाकुर, राजू कुमार, रवि कुमार तिवारी, संतोष कुमार पांडे, उत्तम कुमार, बबलू कुमार, शशि तिवारी, सुजीत कुमार, रोहित कुमार ठाकुर, बृजेश कुमार, रेनू कुमारी, उषा कुमारी, अमित कुमार शर्मा समेत विभाग के सभी कार्यपालक सहायक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी