पारामेडिकल कालेज की स्थापना स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि : सांसद

शिवहर। सांसद रमा देवी ने कहा कि शिवहर में पारामेडिकल और नर्सिंग कालेज की स्थापना स्वा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:47 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:47 PM (IST)
पारामेडिकल कालेज की स्थापना स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि : सांसद
पारामेडिकल कालेज की स्थापना स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि : सांसद

शिवहर। सांसद रमा देवी ने कहा कि, शिवहर में पारामेडिकल और नर्सिंग कालेज की स्थापना स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है। अब इलाके के युवाओं को एक ही छत के नीचे पारामेडिकल और नर्सिंग की शिक्षा मिलेगी। वहीं इससे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा। साथ ही पारामेडिकल और नर्सिंग की पढ़ाई से रोजगार के अवसर मिलेंगे। सांसद शनिवार को शहर के अवध किशोर कैंपस, हीरो एजेंसी रोड, श्रीराम सर्विस, इंडेन पेट्रोल पंप के पीछे स्थित एएस पारामेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज का फीता काटकर उदघाटन करने के बाद कहा कि, पीएम मोदी का सपना युवाओं में स्कील डेवलप करना है। यही वजह हैं कि, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की स्थापना की गई है। एएस पारामेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रमाणित संस्थान है। उन्होंने युवाओं ने इस संस्थान में दाखिला लेकर पढ़ाई करने की अपील की। वहीं शिवहर में इस तरह के संस्थान की स्थापना के लिए संचालक अशोक कुमार के प्रति आभार जताया। जबकि, संचालक अशोक कुमार ने कहा कि, अब शिवहर के युवाओं को पारा मेडिकल की पढ़ाई के लिए अन्यत्र नहीं भटकना पड़ेगा। एएस पारामेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज में पारामेडिकल और नर्सिंग की पढ़ाई होगी। राज्य और देशस्तर के प्राध्यापक शिक्षण और प्रशिक्षण देंगे।

मौके पर समाज सेवी युगल किशोर सिंह, सुनील सिंह, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष शिशिर कुमार सिंह, सचिव शशि सुमन, विश्व हिदू परिषद के संरक्षक राकेश तिवारी, जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता विनय कुमार सिंह, महामंत्री रवि शंकर सिंह, अनिल कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार राजू, मंडल अध्यक्ष शिवलला सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता, राधाकांत गुप्त उर्फ बच्चु जी, मीडिया प्रभारी संजय तिवारी, संतोष कुमार, अमरेश दूबे व आमोद सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी