जिदगी हैं बचानी तो कोरोना का टीका जरूर लगवाना

शिवहर। कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच जिला प्रशासन द्वारा शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 12:25 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 12:25 AM (IST)
जिदगी हैं बचानी तो कोरोना का टीका जरूर लगवाना
जिदगी हैं बचानी तो कोरोना का टीका जरूर लगवाना

शिवहर। कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच जिला प्रशासन द्वारा शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए पूरी ताकत झोंक दी गई है। इस क्रम में डीएम सज्जन राजशेखर के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ. आरपी सिंह, एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी, बीडीओ राकेश कुमार व डीपीएम पंकज कुमार मिश्रा आदि ने प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिवहर प्रखंड के ताजपुर, सुगिया कटसरी, बिसाही व चमनपुर पंचायत का दौरा कर घर-घर जाकर ग्रामीणों को कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरूक किया। इस दौरान सीएस और एसडीओ ने लोगों से कहा कि कोरोना से बचाव का एक मात्र हथियार टीकाकरण है। कोरोना से अपनी जिदगी बचानी है तो हर हाल में टीकाकरण कराना जरूरी है। कहा की कोरोना का टीका स्वदेशी और पूरी तरह से सुरक्षित है। इस दौरान अधिकारियों ने वैक्सीन को लेकर लोगों के तमाम तरह की सवालों के जवाब भी दिए। वहीं अफवाहों से बचने की भी अपील की। इस दौरान यह टीम विभिन्न धर्म के लोगों से भी मुलाकात की। घर-घर जाकर दस्तक दी। साथ ही परिवार में कितने सदस्यों का टीकाकरण कराया गया, कितने शेष है। इसकी भी जानकारी ली। एसडीओ ने बताया कि, जिले में के 18 पार के सभी उम्र वर्ग के लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि, कुछ लोगों में जागरूकता का अभाव हैं। ऐसे में घर-घर जाकर लोगों से टीकाकरण की अपील की जा रही है। साथ ही निकटतम केंद्र तक भेजकर उनका टीकाकरण भी कराया जा रहा है। वहीं टीकाकरण एक्सप्रेस की मदद से से गांवों में लोगों कें घरों तक टीकाकरण कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी