मुश्किल घड़ी में परमेश्वर का है सहारा : मिशेल सिमॉन

गुरुवार को मुख्यालय स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विदेशी मेहमान के आने से गुलजार रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 01:16 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 01:16 AM (IST)
मुश्किल घड़ी में परमेश्वर का है सहारा : मिशेल सिमॉन
मुश्किल घड़ी में परमेश्वर का है सहारा : मिशेल सिमॉन

शिवहर। गुरुवार को मुख्यालय स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विदेशी मेहमान के आने से गुलजार रहा। फ्रांस के पेरिस शहर से आए मिशेल सिमॉन ने स्थानीय लोगों के बीच अपने आध्यात्मिक अनुभव साझा किए। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला एवं पुरुष मौजूद थे। मिशेल सिमॉन ने कहा कि विश्वविद्यालय को ईश्वरीय कहा गया इसका सीधा अर्थ है कि यहां ईश्वर के साक्षात्कार के तरीके बताए जाते हैं जो नियमित अभ्यास से ही संभव है। यहां आने से साधक को एक विशेष अध्यात्मिक प्रकाश की प्राप्ति होती है जिससे संसार की सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं। वहीं परम ज्ञान से परमधाम का मार्ग प्रशस्त होता है। ब्रह्माकुमार मिशेल सिमॉन ने हालांकि अपनी बातें अंग्रेजी में कहीं जिसका अनुवाद मुजफ्फरपुर से आए डॉ. फणीशचंद्र ने किया। श्री सिमॉन ने कहा कि बाह्याडंबरों से बचते हुए पुरुषार्थ को जगाने की जरूरत है तब ²ष्टि स्वत: बदल जाएगी। वहीं कलियुग में भी सतयुग की अनुभूति होगी। जीवन में सत्य, शुद्धि एवं सछ्वावना पर बल दिया। कहा कि इसी से समाज, देश एवं विश्व में शांति की स्थापना होगी। जोर देकर कहा कि हम सभी ईश्वर की संतान हैं एवं ईश्वर की स्मृति से ही सद्गगति की प्राप्ति संभव है। जब भी मुश्किल घड़ी आए तो अपनी ¨चताएं बाबा के हवाले कर दो। जीवन का सच्चा विश्राम आत्मानुभूति में है। अपनी मुश्किलों को प्रभु को अर्पण कर दो सारी मुश्किलें आसान हो जाएगी। संदेश दिया कि अवगुणों का परित्याग कर ईश्वरीय नियमों के अनुरूप जीवन जीना प्रारंभ करो चारों तरफ से प्रेम की बारिश होगी। विदेशी मेहमान की भाषा स्थानीय लोगों को समझ में तो नहीं आ रही थी लेकिन ईश्वर के प्रति श्रद्धा एवं समर्पण सबकुछ बयां करता दिखाई दिया। मौके पर केंद्र संचालिका बीके भारती बहन ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए कहा कि तर्क को किनारे रखकर जो भी बाबा की शरणागति करता है उसके जीवन को सही दिशा मिलते देर नहीं लगती। ईश्वरीय विश्वविद्यालय में जीवन कला की ही शिक्षा दी जाती है। मौके पर मुजफ्फरपुर के डॉ. फलक भाई, सीतामढ़ी से आईं डॉ. रेणु चटर्जी, आरआर कॉलेज शिवहर के प्राचार्य उमेश नंदन ¨सह, डॉ. उदय कुमार शर्मा, डॉ. अरुण कुमार पांडेय, चंदेश्वरी प्रसाद ¨सह, राजेंद्र ¨सह, शैल माता, उषा बहन, बीके राजेंद्र भाई सहित बड़ी संख्या में अध्यात्म प्रेमी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी