डेढ़ वर्ष बाद बालिका को मिला घर

अल्पावास गृह शिवहर में विगत 18 माह से रह रही सीतामढी कि लड़की रजिया खातून (काल्पनिक नाम) सवेरा स्वयंसेवी संगठन के प्रयास से अपने परिवार में पुनर्वासित हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 11:57 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 11:57 PM (IST)
डेढ़ वर्ष बाद बालिका को मिला घर
डेढ़ वर्ष बाद बालिका को मिला घर

शिवहर। अल्पावास गृह शिवहर में विगत 18 माह से रह रही सीतामढी कि लड़की रजिया खातून (काल्पनिक नाम) सवेरा स्वयंसेवी संगठन के प्रयास से अपने परिवार में पुनर्वासित हो गई। मालूम हो कि प्रेम प्रसंग मामले में उक्त बालिका को सीतामढी थाना द्वारा अल्पावास गृह शिवहर में संवासित कराया गया था। इस बीच उनके परिवार वाले से कई बार संपर्क किया गया लेकिन वे उसे अपनाने को राजी नहीं थे।लेकिन सचिव मोहन कुमार ने उसे परिवार मे पुनर्वासित करने का प्रयास जारी रखा। बच्ची एवं उसकी मां को लगातार परामर्श देते रहे। इसमें सीतामढी चाइल्ड लाईन, महिला हेल्पलाइन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार का भी सहयोग लिया गया। वहीं अल्पावास गृह कर्मियों का भी सहयोग रंग लाया। इस बाबत न्यायालय से पत्राचार किया गया। आखिरकार शुक्रवार को रजिया खातुन को न्यायालय में उपस्थित कराने का आदेश मिला। जहाँ से संबंधित न्यायाधीश द्वारा उक्त बालिका को माता के साथ जाने का आदेश दिया गया। शनिवार को रजिया की मां एवं अन्य परिजन उसे अल्पावास गृह से आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर सहर्ष अपने घर ले गए।

chat bot
आपका साथी