निर्वाचन आयोग के निर्देश का शत-प्रतिशत पालन कराएं : डीएम

शिवहर। डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के तहत तीन नवंबर को होन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 12:17 AM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 12:17 AM (IST)
निर्वाचन आयोग के निर्देश का शत-प्रतिशत पालन कराएं : डीएम
निर्वाचन आयोग के निर्देश का शत-प्रतिशत पालन कराएं : डीएम

शिवहर। डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के तहत तीन नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाईन का हर हाल में पालन होगा। उन्होंने सभी कोषांगों के अधिकारियों के अलावा सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया। रविवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित मैराथन बैठक में डीएम ने चुनाव की तैयारी, बूथों की व्यवस्था, कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बूथों की व्यवस्था, विधि व्यवस्था और बज्रगृह की सुरक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। वहीं अधिकारियों को भी निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, सुरक्षित और सुगमत मतदान कराने को संकल्पित है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को पूरी इमानदारी के साथ कर्तव्यपालन का निर्देश दिया। वहीं कोरोना के साये में होने वाले मतदान को लेकर भी निर्देश दिया। कहा कि बूथों पर हर हाल में शारीरिक दूरी का पालन कराना तथा हर हाल में सुरक्षित मतदान कराना हमारी प्राथमिकता है। जबकि, एसपी संतोष कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान कराने का निर्देश दिया। साथ ही विधि व्यवस्था को बहाल रखने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया। मौके पर एसडीपीओ राकेश कुमार, एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी, डीडीसी विशाल राज समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी