शिवहर में अब रोजाना दो हजार सैंपल की होगी जांच

शिवहर। जिला को कोरोना संक्रमण से मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कमर कस चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 12:06 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:09 AM (IST)
शिवहर में अब रोजाना दो हजार सैंपल की होगी जांच
शिवहर में अब रोजाना दो हजार सैंपल की होगी जांच

शिवहर। जिला को कोरोना संक्रमण से मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कमर कस चुका है। इसका नतीजा है कि अब कोरोना संक्रमित मरीज काफी कम मिल रहे हैं। कोरोना को जड़ से समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। जिले में फिलहाल लगभग 1600 लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। अब स्वास्थ्य विभाग के आदेश के आलोक में दो हजार सैंपल की जांच का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ. आरपी सिंह ने कहा कि जिले का संक्रमण दर पूरे बिहार में सबसे कम है। यह शिवहर जिले के लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना से पॉजिटिव लोग शीघ्र जंग जीत कर लौट रहे हैं। बताया कि अब जिले में रोजाना दो हजार लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस ने जीने का तरीका बदल दिया है। जो पहले हमारे जीवन का अहम हिस्सा था, वह सबकुछ अब बदल गया है। हमें इस विश्वास को जिदा करना होगा कि कोरोना की चुनौतियों को देखकर हम डर कर विपरीत दिशा में नहीं भागें। फेस कवर या मास्क का उपयोग हमेशा बाहर जाते वक्त करना है। इसके अलावा दो गज की दूरी को उपयोग में लाना है। कोरोना के प्रति हमारी समझ उससे लड़ने का सबसे बड़ा हथियार है।

कहा कि त्यौहारों का मौसम शुरू होने वाला है। ऐसे में जितना संभव हो सके पर्व घरों में ही सादगी से मनाए।

chat bot
आपका साथी