हर हाल में 15 मई तक तटबंधों को करें दुरुस्त : डीएम

शिवहर। डीएम सज्जन राजशेखर ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को हर हाल में 15 मई त

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 12:30 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 12:30 AM (IST)
हर हाल में 15 मई तक तटबंधों को करें दुरुस्त : डीएम
हर हाल में 15 मई तक तटबंधों को करें दुरुस्त : डीएम

शिवहर। डीएम सज्जन राजशेखर ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को हर हाल में 15 मई तक बेलवा में डैम का निर्माण करने और बागमती नदी तटबंधों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। बुधवार को डीएम ने पिपराही प्रखंड के बेलवा में पहुंचकर डैम निर्माण कार्य का जायजा लिया। वहीं कार्यपालक अभियंता विमल कुमार को तय समय के भीतर निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। डीएम ने बरसात के पूर्व ही सभी जर्जर तटबंधों की मरम्मत का भी निर्देश दिया। ताकि, बाढ़-बरसात के दौरान जिलेवासियों को कोई परेशानी नहीं हो। डीएम ने बेलवा से जिला पूर्वी चंपारण जिले के देवापुर तक 1.70 किलोमीटर गैप में तटबंध निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। डीएम ने कार्यपालक अभियंता विमल कुमार व संवेदक से बात भी की। डीएम ने कार्यपालक अभियंता व संबंधित संवेदक को निर्धारित समय से पूर्व ही सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। डीएम ने कार्य में गुणवत्ता और मानक का पालन करने का निर्देश दिया। अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी। बताया गया कि रोड ब्रिज का कार्य जून 2021 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। लेकिन खुले भाग में तटबंध निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। कार्यपालक अभियंता ने बताया गया कि तटबंध निर्माण के लिए भू अर्जन की प्रक्रिया लंबित है। बताया कि, भू अर्जनकी प्रक्रिया लीज नीति के तहत होना है। इसके लिए शिवहर जिले में 12.08 एकड जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। जमीन का वर्गीकरण और दर निर्धारण हो गया है। राशि भी उपलब्ध है। डीएम ने कार्यपालक अभियंता व पिपराही अंचलाधिकारी को शीघ्र भू-धारियों को एलपीसी उपलब्ध करा कर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण कर तटबंध निर्माण का कार्य शुरू कराने का आदेश दिया। डीएम ने पूर्वी चंपारण जिले की भू अर्जन की स्थिति से संबंधित अद्यतन प्रगति के संबंध में कार्यपालक अभियंता से प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीएम ने बाढ़ के मद्देनजर बांध सुरक्षात्मक कार्य के तहत कराए जा रहे कटाव निरोधक कार्य के तहत नरकटिया, बेलवा व दोस्तियां स्थित कटाव स्थल का भी निरीक्षण किया। जिसमें पाया गया कि, यहां 85 से 95 फ़ीसद कार्य पूर्ण हो गया है।

chat bot
आपका साथी