कोरोना मुक्त हुआ शिवहर, एक भी एक्टिव केस नहीं

शिवहर। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में शिवहर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की हैं। ए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 12:00 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 12:00 AM (IST)
कोरोना मुक्त हुआ शिवहर, एक भी एक्टिव केस नहीं
कोरोना मुक्त हुआ शिवहर, एक भी एक्टिव केस नहीं

शिवहर। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में शिवहर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की हैं। एक तरह से यह जिला कोरोना मुक्त हो गया है। वजह 18 दिनों के भीतर जिले में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है, वहीं दूसरी ओर जिले में कोरोना का एक भी केस एक्टिव नही रह गया है। तमाम मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट गए है। सुंदरपुर स्कूल में संचालित कोविड सेंटर में अब तक भी मरीज नहीं है। सिविल सर्जन डॉ. आरपी सिंह ने कहा कि जिले में 16 फरवरी के बाद कोरोना का नया मामला सामने नही आया है। पुराने मरीज स्वस्थ्य हो कर घर लौट गए है। वर्तमान में जिले में एक भी एक्टिव केस नही है। यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। सीएस ने कहा कि भले ही शिवहर में कोरोना संक्रमण का मामला नहीं है, लेकिन इस गंभीर संक्रमण को नजरअंदाज नहीं कर सकते। कहा कि कोरोना से लड़ाई अभी लंबी चलेगी और इसके लिए हम सब तैयार हैं। सीएस ने कहा कि शिवहर जिला में कोविड-19 के खिलाफ मजबूती से काम किया गया। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग के साथ आमजन की सामूहिक भागीदारी का परिणाम सामने आया। लोगों को जागरूक किया गया। नियमित रूप से कोरोना की जांच होती रही। इसका नतीजा रहा कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता गया। और आज यह जिला एक तरह से कोरोना मुक्त हो गया है। सिविल सर्जन ने कहा कि यह उपलब्धि इसलिए हासिल की जा सकी, क्योंकि जिले में संक्रमित मरीजों की उचित निगरानी की गई और उनके संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर उनका पता लगाया गया। फिर उनकी खोज कर इलाज की गई। सीएस डॉ. आरपी सिंह ने कहा कि, वर्तमान में वैक्सीनेशन जारी हैं। लेकिन, मास्क और दो गज की दूरी अब भी जरूरी है। जबतक की संपूर्ण टीकाकरण नहीं हो जाता है। सीएस ने आम जनता से अब भी पूरी तरह सावधानी बरतने की अपील की है।

बताते चलें कि, जिले में कोरोना के कुल 1547 केस सामने आए थे। एक की मौत हुई थी और 1546 लोग पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके है।

chat bot
आपका साथी