इंटर परीक्षा में कदाचार में दो परीक्षार्थी निष्कासित, दो-दो हजार जुर्माना

शिवहर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में जारी इंटर परीक्षा के चौथे दिन गुरुवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2021 12:20 AM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2021 12:20 AM (IST)
इंटर परीक्षा में कदाचार में दो परीक्षार्थी निष्कासित, दो-दो हजार जुर्माना
इंटर परीक्षा में कदाचार में दो परीक्षार्थी निष्कासित, दो-दो हजार जुर्माना

शिवहर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में जारी इंटर परीक्षा के चौथे दिन गुरुवार को कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। वहीं दोनों से बतौर जुर्माना दो-दो हजार रुपये वसूला गया। निष्कासन की यह कार्रवाई डीएम सज्जन आर द्वारा जिया लाल कलावती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबाकला और प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाईस्कूल पिपराही केंद्र पर पहली पाली में की गई। उधर, प्रशासनिक व्यवस्था के बीच गुरुवार को जिले के आठ केंद्रों पर इंटर की परीक्षा हुई। जिसमें कुल चार हजार 751 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जबकि, पहली पाली में 25 व दूसरी पाली में 87 समेत 112 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में अंग्रेजी की परीक्षा में 1826 में 1801 और दूसरी पाली में इतिहास की परीक्षा में 3037 में 2950 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त रहे। दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल तैनात रहे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पूर्व ही परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। जबकि, सीसीटीवी की निगेहबानी में परीक्षा हुई। केंद्रों पर न केवल विधि व्यवस्था बल्कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर भी सुरक्षा के इंतजाम रहे। इसी बीच डीएम सज्जन आर ने जिया लाल कलावती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स स्कूल स्थित केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

----------------------------------------

दोनों पाली में 112 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित:::

शिवहर : इंटर परीक्षा की दोनों पालियों में कुल 112 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। नवाब हाईस्कूल में पहली पाली में 174 में 171 व दूसरी पाली में 638 में 628 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। राम खेलावन जंगी विद्यालय शिवहर में पहली पाली में 241 में 236 व दूसरी पाली में 332 में 322, कलावती जियालाल अंबाकला पिपराही में पहली पाली में 501 में 496 व दूसरी पाली में 477 में 466, आदर्श मध्य विद्यालय शिवहर में पहली पाली में 70 में 69 व दूसरी पाली में 222 में 216, मध्य विद्यालय चमनपुर में पहली पाली में 130 में 130 व दूसरी पाली में 361 में 352, ठाकुर रामनंदन राजेंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर में पहली पाली में 272 में 268 व दूसरी पाली में 340 में 321, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय शिवहर में पहली पाली में 170 में 167 व दूसरी पाली में 347 में 329 व प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाईस्कूल पिपराही स्थित केंद्र पर पहली पाली में 226 में 223 व दूसरी पाली में 319 में 311 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी