इंटर परीक्षा के दूसरे दिन 83 परीक्षार्थी अनुपस्थित

शिवहर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को दूसरे दिन भी प्रशासनिक व्यवस्था

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Feb 2021 11:36 PM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2021 11:36 PM (IST)
इंटर परीक्षा के दूसरे दिन 83 परीक्षार्थी अनुपस्थित
इंटर परीक्षा के दूसरे दिन 83 परीक्षार्थी अनुपस्थित

शिवहर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को दूसरे दिन भी प्रशासनिक व्यवस्था के बीच जिले के आठ केंद्रों पर इंटर की परीक्षा जारी रही। पहली पाली में गणित की परीक्षा में 1093 और दूसरी पाली में भुगोल की परीक्षा में 2881 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि, पहली पाली में 19 और दूसरी पाली में 64 समेत कुल 83 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त रहे। दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल तैनात रहे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पूर्व ही परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। जबकि, सीसीटीवी की निगेहबानी में परीक्षा हुई। केंद्रों पर न केवल विधि व्यवस्था बल्कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर भी सुरक्षा के इंतजाम रहे। उड़नदस्ता टीम समय-समय पर केंद्रों का निरीक्षण करती रही। इधर, नवाब हाईस्कूल में पहली पाली में 114 में 111 व दूसरी पाली में 539 में 534 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। राम खेलावन जंगी विद्यालय शिवहर में पहली पाली में 196 में 189 व दूसरी पाली में 327 में 320, कलावती जियालाल अंबाकला पिपराही में पहली पाली में 233 में 230 व दूसरी पाली में 445 में 439, आदर्श मध्य विद्यालय शिवहर में पहली पाली में 67 में 67 व दूसरी पाली में 262 में 256, मध्य विद्यालय चमनपुर में पहली पाली में 75 में 75 व दूसरी पाली में 333 में 326, ठाकुर रामनंदन राजेंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर में पहली पाली में 169 में 168 व दूसरी पाली में 479 में 571, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय शिवहर में पहली पाली में 149 में 146 व दूसरी पाली में 322 में 303 व प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाईस्कूल पिपराही स्थित केंद्र पर पहली पाली में 109 में 107 व दूसरी पाली में 238 में 232 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी