लोकतंत्र में आस्था, कोरोना पर प्रहार, शाम में मनाया करवा चौथ का त्योहार

सूबे के अन्य जिलों की तरह शिवहर जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड में पंचायत चुनाव के तहत रविवार को मतदान हुआ। अहले सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लगी कतार देर शाम तक रही। हालांकि अधिकांश बूथों पर पुरुष मतदाता की अपेक्षा महिलाओं की तादाद अधिक दिखी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 12:21 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 12:21 AM (IST)
लोकतंत्र में आस्था, कोरोना पर प्रहार, शाम में मनाया करवा चौथ का त्योहार
लोकतंत्र में आस्था, कोरोना पर प्रहार, शाम में मनाया करवा चौथ का त्योहार

शिवहर । सूबे के अन्य जिलों की तरह शिवहर जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड में पंचायत चुनाव के तहत रविवार को मतदान हुआ। अहले सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लगी कतार देर शाम तक रही। हालांकि, अधिकांश बूथों पर पुरुष मतदाता की अपेक्षा महिलाओं की तादाद अधिक दिखी। आधी आबादी ने जहां एक ओर लोकतंत्र का पर्व मनाया, वहीं देर शाम करवा चौथ का भी व्रत किया। मतदान और करवा चौथ दोनों को लेकर महिलाओं में उत्साह दिखा। इतना ही नहीं महिलाएं कोरोना पर भी प्रहार करती दिखी। इलाके के बूथों पर महिला मतदाता मास्क लगाकर और दो गज की दूरी का पालन कर कतार में लगी रही। श्यामपुर, नयागांव, जहांगीरपुर, रामबन रोहुआ, महमदपुर कटसरी, चमनिया, नयागांव पूर्वी व डुमरी कटसरी आदि गांवों में करवा चौथ पर्व मनाने से पहले महिलाओं ने लोकतंत्र का महापर्व मनाया। अवकाश का दिन रहने के कारण नौकरी करने वाली महिला भी अपने गांव के बूथ पर पहुंच मतदान करती दिखी। कहीं घूंघट की आड़ में तो कही पर्दानशी महिलाओं ने वोटिग किया। वृद्ध महिलाओं में भी उत्साह दिखा। जहांगीरपुर में 90 वर्षीया मीना देवी को पुत्र गोद में लेकर बूथ पर पहुंचे और मतदान कराया। वोट देकर वृद्धा उत्साहित नजर आई। कहा हर चुनाव में वोटिग किया है। श्यामपुर स्थित बूथ पर पहुंची रेखा देवी, नीलम देवी और अमृता ने बताया कि, सुबह-सुबह वोट करने पहुंची है। शाम को करवा चौथ की तैयारी जो करनी है। बताते चलें कि, इलाके में करवा चौथ पर्व का बहुत ज्यादा क्रेज नही है। हालांकि, जो महिलाएं व्रत रखती है वह पूरे दिन निर्जला रहती है। ऐसे में व्रत रखने वाली महिलांए उपवास पर रहकर भी वोटिग के लिए कतार में लगी है। डुमरी कटसरी में 70 फीसद से अधिक महिलाओं ने मतदान कर लोकतंत्र में आस्था जताई।

chat bot
आपका साथी