पंचायत चुनाव के पूर्व ही विक्की के खून से लाल हुई तरियानी छपरा की धरती

तरियानी छपरा थाना के विशंभरपुर पंचायत के सुल्तानपुर घाट के पास सुबह-सवेरे गोली मारकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 09:54 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 09:54 PM (IST)
पंचायत चुनाव के पूर्व ही विक्की के खून से लाल हुई तरियानी छपरा की धरती
पंचायत चुनाव के पूर्व ही विक्की के खून से लाल हुई तरियानी छपरा की धरती

तरियानी छपरा थाना के विशंभरपुर पंचायत के सुल्तानपुर घाट के पास सुबह-सवेरे गोली मारकर की गई विक्की कुमार की हत्या

शिवहर । शिवहर में पंचायत चुनाव के पूर्व ही तरियानी छपरा की धरती खून से लाल हो गई है। तरियानी छपरा थाना के विशंभरपुर पंचायत के सुल्तानपुर घाट के पास बुधवार की सुबह-सवेरे वार्ड सदस्य सह उपमुखिया मदन प्रसाद और मुखिया प्रत्याशी इंदू देवी के इकलौते पुत्र विक्की कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। विक्की के पिता विशंभरपुर पंचायत के वार्ड एक के सदस्य सह पंचायत के उपमुखिया है। जबकि, मां इस बार पंचायत चुनाव में मुखिया पद से उतरने की तैयारी में थी। विक्की के पिता इलाके में कपड़ा दुकान चलाते थे। जबकि, विक्की पिता का हाथ बंटाता था। हालांकि, वह इन दिनों अपनी मां को मुखिया बनाने के लिए चुनावी कमान थाम रखी थी। इसी बीच बुधवार की सुबह उसकी हत्या कर दी गई। इकलौते पुत्र की हत्या के बाद पिता मदन प्रसाद व मां मां इंदू देवी बदहवास है। तत्काल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वारदात को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गरम है। कुछ लोग इसे चुनावी हिसा बता रहे है। हालांकि, घटनास्थल से पुलिस ने देसी कट्टा, मोबाइल और माचिस भी बरामद किया है। बताया जा रहा हैं कि, सुबह सात से आठ बजे के बीच हत्यारों ने मोबाइल पर काल कर विक्की को बुलाया और सुल्तानपुर घाट के पास सीने में गोली मारकर हत्या कर शव को खेत में फेंक हमलावर फरार हो गए। बताया जा रहा हैं कि, हड़बड़ी में हत्यारों का देसी कट्टा मौके पर छूट गया। इधर, पुलिस ने मृतक के मोबाइल को जब्त कर लिया है। वहीं काल डिटेल खंगालना शुरू कर दिया है। वारदात स्थल और मृतक के घर की दूरी एक किमी है। पुलिस ने खोजी कुत्ते की टीम का सहारा लिया। कुत्ता ऐसे घर में घुसा जहां वृद्ध दंपती रहते है। इसी बीच पुलिस को कई अहम सुराग मिले है। जबकि, प्रभारी एसपी हरकिशोर राय ने घटनास्थल का निरीक्षण कर 24 घंटे के भीतर हत्यारों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है। एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही हैं। बहरहाल, शिवहर में चुनाव के दौरान वारदात कोई नई बात नहीं है। विधानसभा चुनाव के दौरान जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि, यह मामला भी चुनाव से जुड़ा है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

chat bot
आपका साथी