इंटर परीक्षा में दो हजार 254 परीक्षार्थियों ने लिया भाग, 36 अनुपस्थित

शिवहर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में शनिवार को भी जिले के आठ केंद्रों पर इ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Feb 2021 12:06 AM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2021 12:06 AM (IST)
इंटर परीक्षा में दो हजार 254 परीक्षार्थियों ने लिया भाग, 36 अनुपस्थित
इंटर परीक्षा में दो हजार 254 परीक्षार्थियों ने लिया भाग, 36 अनुपस्थित

शिवहर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में शनिवार को भी जिले के आठ केंद्रों पर इंटर की परीक्षा जारी रही। परीक्षा में कुल दो हजार 254 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जबकि, दोनों पालियों में 18-18 समेत 36 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में हिदी की परीक्षा में 1673 में 1655 और दूसरी पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा में 617 में 599 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त रहे। दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल तैनात रहे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पूर्व ही परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। जबकि, सीसीटीवी की निगेहबानी में परीक्षा हुई। नवाब हाईस्कूल में पहली पाली में 151 में 150 व दूसरी पाली में 81 में 80 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। राम खेलावन जंगी विद्यालय शिवहर में पहली पाली में 213 में 208 व दूसरी पाली में 70 में 69, कलावती जियालाल अंबाकला पिपराही में पहली पाली में 442 में 439 व दूसरी पाली में 104 में 101, आदर्श मध्य विद्यालय शिवहर में पहली पाली में 72 में 72 व दूसरी पाली में 10 में 09, मध्य विद्यालय चमनपुर में पहली पाली में 124 में 124 व दूसरी पाली में 51 में 48, ठाकुर रामनंदन राजेंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर में पहली पाली में 261 में 258 व दूसरी पाली में 130 में 126, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय शिवहर में पहली पाली में 202 में 198 व दूसरी पाली में 99 में 95 व प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाईस्कूल पिपराही स्थित केंद्र पर पहली पाली में 208 में 206 व दूसरी पाली में 72 में 71 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी