स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव को जिला प्रशासन संकल्पित : डीएम

शिवहर। डीएम सज्जन राजशेखसर ने कहा कि जिला प्रशासन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 11:54 PM (IST)
स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव को जिला प्रशासन संकल्पित : डीएम
स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव को जिला प्रशासन संकल्पित : डीएम

शिवहर। डीएम सज्जन राजशेखसर ने कहा कि, जिला प्रशासन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयार है। पंचायत चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होगा। इसके लिए जिला प्रशासन संकल्पित है। डीएम सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में पंचायत चुनाव को लेकर आयोजित सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उपस्थित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों ने अपने- अपने कोषांग की अब तक की कार्रवाई की जानकारी दी। बताया गया कि, त्रिपुरा से प्राप्त इवीएम का स्कैनिग कार्य जारी है। इसके बाद इवीएम का एफएलसी प्रथम स्तरीय जांच कराया जाएगा। उक्त कार्य के लिए सभी प्रखंडों के तकनीकी कर्मी एवं अन्य कर्मियों को लगाया जाएगा। एफएलसी प्रथम स्तरीय जांच के दरमियान आयोग से प्राप्त मानकों के अनुरूप सुरक्षा के निमित्त सभी आवश्यक तैयारी की जाने के संबंध में बैठक में उपस्थित डॉ. संजय भारती द्वारा अवगत कराया गया। इस क्रम में मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त किए जाने वाले कर्मियों के लिए संबंधित कार्मिकों का डेटाबेस अद्यतन करने हेतु प्रभारी नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग के निर्देश दिया गया। मतदान कार्मिकों के समुचित प्रशिक्षण के निमित्त प्रभारी नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सभी प्रखंडों से मास्टर ट्रेनरों की सूची प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। ताकि उन्हें ससमय प्रशिक्षण कार्य में लगाया जा सके। डीएम ने प्रभारी नोडल पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था कोषांग को पंचायत आम निर्वाचन के निमित्त संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची प्राप्त करने का निर्देश दिया है। इस कार्य में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों को बैठक कर तत्संबंधी सूची तैयार कर विधि व्यवस्था कोंषाग को उपलब्ध कराने का भी डीएम द्वारा निर्देश दिया। आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार पंचायत आम निर्वाचन के अवसर पर आदर्श मतदान केंद्रों का चयन करने के लिए भी निर्देश दिया गया है।

बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जिला स्तर से मांगे गए वांछित प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। पंचायत आम निर्वाचन से संबंधित अगली बैठक में निर्वाचन संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन एवं पूर्व तैयारी के साथ बैठक में भाग लेने हेतु सभी कोंषाग के नोडल पदाधिकारियों तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। मौके पर डीडीसी विशाल राज,अपर समाहर्ता शंभू शरण, सिविल सर्जन डॉ. राजदेव प्रसाद सिंह, उप निर्वाची पदाधिकारी दिवाकर दास व एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे। इसकी जानकारी डीपीआरओ कुमार विवेकानंद ने दी है।

chat bot
आपका साथी