बैठक में डीएम ने निर्देश के साथ दी चेतावनी

सोमवार को डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में सभी विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 12:53 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 12:53 AM (IST)
बैठक में डीएम ने निर्देश के साथ दी चेतावनी
बैठक में डीएम ने निर्देश के साथ दी चेतावनी

शिवहर। सोमवार को डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में सभी विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जहां डीएम ने कई आवश्यक निर्देश दिए वहीं साथ में ससमय पारदर्शिता के साथ कार्य निष्पादन की चेतावनी भी दी। कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान डॉ. भीमराव आंबेडकर कल्याण छात्रावास निर्माण के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। वहीं कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जिन भवनों का निर्माण हो गया है उसे यथाशीघ्र हस्तगत कराएं। उत्पाद अधीक्षक को कहा कि वीडियो कांफ्रेंस में सीएम द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन हर हाल में करना सुनिश्चित करें। सांख्यिकी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जन्म/ मृत्यु का पंजीकरण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिकाओं का भी सहयोग लें। खान निरीक्षक को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में बिना अनुज्ञप्ति के बालू की बिक्री नहीं होनी चाहिए। जबकि कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान डीएओ को जिला अग्रणी बैंक से समन्वय स्थापित कर केसीसी निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक में पीएचईडी/ आरडब्ल्यूडी की भी समीक्षा हुई। वहीं सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपने दायित्व के प्रति ईमानदार एवं जबाबदेह बनने की नसीहत दी गई। दूसरे चरण में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं की बैठक आहूत की गई। इस दौरान स्पष्ट निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों का ससमय एवं सफल संचालन हर हाल में आवश्यक है। इसमें कोताही या लापरवाही हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा गया कि केंद्रों पर बच्चों की साफ सफाई, मेनू के अनुसार पोषाहार, बच्चों के लिए खिलौने उपलब्ध करना, उपस्थिति पंजी पर बच्चों की ससमय हाजिरी नोट करना। साथ ही केंद्र के सआरे कार्य मानक के अनुसार संपादित करने का निर्देश दिया। डीएम श्री अजीज ने महिला पर्यवेक्षिकाओं को विशेष हिदायत दी कि केंद्रों का गुणवत्ता पूर्ण निरीक्षण कर उसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सावधान किया कि निरीक्षण के दौरान अगर केंद्रों पर किसी तरह की कमी पाई जाती है तो इसके लिए है महिला पर्यवेक्षिका सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगी जिसके आलोक में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्रोथ चार्ट एवं ड्यूलिस्ट तैयार करने का भी निर्देश दिया। केयर इंडिया को इस विषयक जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया। मौके पर सभी विभागों के अधिकारी व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी