कोरोना वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए एक्शन में आए डीएम

कोरोना वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए सोमवार को डीएम सज्जन राजशेखर एक्शन में नजर आए। डीएम ने सोमवार को डुमरी कटसरी और तरियानी प्रखंड का ताबडतोड़ दौरा कर टीकाकरण की व्यवस्था का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:27 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:27 AM (IST)
कोरोना वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए एक्शन में आए डीएम
कोरोना वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए एक्शन में आए डीएम

शिवहर । कोरोना वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए सोमवार को डीएम सज्जन राजशेखर एक्शन में नजर आए। डीएम ने सोमवार को डुमरी कटसरी और तरियानी प्रखंड का ताबडतोड़ दौरा कर टीकाकरण की व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम ने तरियानी और डुमरी कटसरी पीएचसी के अलावा तरियानी प्रखंड के माधोपुर छाता स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पतालों के टीकाकरण स्थल, रजिस्ट्रेशन काउंटर, वैक्सीन स्टोर और स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वैक्सीन लेने वाले लाभार्थियों से बात की। साथ ही उनके सेहत के बारे में जानकारी ली। वहीं उनका हौसला आफजाई किया। इस दौरान डीएम ने सीएस के अलावा मौके पर मौजूद पीएचसी प्रभारी, चिकित्सक और कर्मियों को कई निर्देश दिए। डीएम ने टीकाकरण अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने और टीकाकरण का रफ्तार बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके लिए प्रचार प्रसार तेज करने को कहा ताकि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण का लाभ लें। इस दौरान डीएम ने इस दौरान डीएम ने लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की। कहा कि, टीका लगवा कर अपने परिवार, गांव, राज्य और देश को कोरोना से बचाए। उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मास्क का उपयोग करने और दो गज की दूरी पालन करने की भी अपील की। उधर, डुमरी कटसरी पीएचसी के निरीक्षण के क्रम में डीएम ने सभी कर्मियों को मास्क लगाने और दो गज की दूरी का पालन कराने का निर्देश दिया। इस दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ. संजय कुमार को वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी