बैठक में मनरेगा पीओ की अनुपस्थित पर जताई गई नाराजगी

सोमवार को प्रखंड कार्यालय में पंसस की बैठक प्रखंड प्रमुख प्रमोद साह की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 01:24 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:13 AM (IST)
बैठक में मनरेगा पीओ की अनुपस्थित पर जताई गई नाराजगी
बैठक में मनरेगा पीओ की अनुपस्थित पर जताई गई नाराजगी

शिवहर। सोमवार को प्रखंड कार्यालय में पंसस की बैठक प्रखंड प्रमुख प्रमोद साह की अध्यक्षता में हुई। भी आयोजित की गयी। शुरू में ही मनरेगा पीओ की अनुपस्थिति का मुद्दा उठा। पंचायत समिति सदस्य ललन मिश्रा एवं रामविलास दास ने योजनाओं के क्रियान्वयन में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी वजह से पीओ साहब गायब रहते हैं। मो.जलील ने बाढ़ को लेकर बराही जगदीश गोट के लिए कम से कम दो नावों की मांग की। पशुपालन विभाग द्वारा बताया गया कि केसीसी धारक किसानों के लिए पशुपालन हेतु ऋण की व्यवस्था है। बीते डेढ़ साल से प्रखंड कृषि पदाधिकारी की पदस्थापना नही होने पर चिता जताई गई। अनुदान की राशि नहीं मिलने की शिकायत की गई।सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि लाभुकों तक नही पहुंचने का मुद्दा भी सदस्यों ने उठाया। तीन वर्षों से एक ही जमे कर्मियों के स्थानांतरण की मांग की गई। जीविका बीपीएम अशोक कुमार ने कहा असहाय लोगों को रोजगार के एक लाख रुपये का ऋण दिया जाता है। वह सीओ धीरज कुमार ने बताया कि परिवार के कमाऊ सदस्य की मौत होने पर संबंधित परिवार के बच्चों वयस्क होने तक प्रतिमाह दो हजार रुपये देने की योजना जिले में चालू है। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार की •ारुरत है ताकि जरुरतमंदों को इसका लाभ मिल सके।

मौके पर बीईओ सत्येंद्र झा, जिप उपाध्यक्ष सुखलाल राम, प्रखंड उप प्रमुख शीतल कुमार गुप्ता, राजस्व अधिकारी बालेंदु नारायण पांडेय, सांसद प्रतिनिधि शिवचंद्र राय, विधायक प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, मुखिया धर्मेंद्र सिंह, कमलेंदु कुमार सिंह, प्रतिमा देवी सहित तमाम पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी