मधुमेह रोग शरीर को दीमक की तरह कर देता खोखला

मुख्यालय स्थित सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में विश्व मधुमेह दिवस का आयोजन बुधवार को किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:35 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:35 PM (IST)
मधुमेह रोग शरीर को दीमक की तरह कर देता खोखला
मधुमेह रोग शरीर को दीमक की तरह कर देता खोखला

शिवहर। मुख्यालय स्थित सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में विश्व मधुमेह दिवस का आयोजन बुधवार को किया गया। इस दौरान जांच शिविर लगाकर शिविर लगाकर मरीजों की जांच की गई। वहीं उचित परामर्श, दवाएं एवं जरुरी एहतियात की जानकारी दी गई। मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जिसकी गिरफ्त में आने पर यह रोग शरीर को दीमक की तरह खोखला एवं कमजोर कर देता है। जिसकी परिणति अंतत: मौत में हो जाती है। रोग के बढ़ते प्रभाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हर पांच में एक व्यक्ति मधचमेह ( डायबिटीज) से पीड़ित है। वहीं बताया कि उक्त बीमारी से महिलाओं की अपेक्षा पुरुष ज्यादा प्रभावित होते हैं। डॉक्टरों ने बताया कि ऐसा भी नहीं है कि मधुमेह एक लाईलाज बीमारी है, वस्तुत: मेटाबोलिक उपचार से जीवन को बदल सकता है। चिकित्सकों के परामर्श, नियमित जांच एवं दवाओं के सेवन से डायबिटीज से मुक्ति पाई जा सकती है। वहीं बताया कि मधुमेह बीमारी का मुख्य कारण अनियमित जीवन शैली, खानपान एवं शारीरिक स्थूलता भी है। नसीहत दी कि कि मानक के अनुसार खानपान, व्यायाम एवं शारीरिक श्रम स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है। मौके पर सदर अस्पताल के चिकित्सक, कर्मी एवं अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी