मैट्रिक परीक्षा के दौरान 226 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

शिवहर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में जारी मैट्रिक परीक्षा के पांचवे दिन सोमव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 12:25 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 12:25 AM (IST)
मैट्रिक परीक्षा के दौरान 226 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
मैट्रिक परीक्षा के दौरान 226 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

शिवहर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में जारी मैट्रिक परीक्षा के पांचवे दिन सोमवार को जिले के नौ केंद्रों पर कुल आठ हजार 517 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जबकि, 226 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में कुल 4334 परीक्षार्थियों में से 4236 व दूसरी पाली में 4409 में 4281 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि, पहली पाली में 98 व दूसरी पाली में 128 समेत 226 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल तैनात रहे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते ही परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। डीएम सज्जन राजशेखर ने अधिकारियों की टीम के साथ विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन का निर्देश दिया।

-------------------------------------

226 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित :

शिवहर : मैट्रिक परीक्षा के पांचवे दिन कुल 226 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर विद्यालय शिवहर में पहली पाली में 245 में 236 व दूसरी पाली में 319 में 310 परीक्षार्थी शामिल हुए। नवाब हाईस्कूल शिवहर में पहली पाली में 727 में 713 व दूसरी पाली में 702 में 689, राम खेलावन जंगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुशहर में पहली पाली में 461 में 448 व दूसरी पाली 526 में 516, केएनएस पब्लिक स्कूल कुशहर में पहली पाली में 688 में 674 व दूसरी पाली में 648 में 635, ठाकुर रामनंदन राजेंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फतहपुर में पहली पाली में 539 में 531 व दूसरी पाली 505 में 486, कलावती जियालाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबा कला में पहली पाली में 530 में 522 व दूसरी पाली में 524 में 516, डीपीएस पब्लिक स्कूल फतेहपुर में पहली पाली में 420 में 407 व दूसरी पाली में 411 में 401, प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपराही में पहली पाली में 432 में 418 व दूसरी पाली में 434 में 425 व मध्य विद्यालय चमनपुर स्थित परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 292 में 287 व दूसरी पाली में 340 में 303 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी