देवर ही निकला भाभी का हत्यारा

पिछले सप्ताह तरियानी थानांतर्गत मठ मसौली गांव में हुई महिला की हत्या मामले में पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 12:15 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 12:15 AM (IST)
देवर ही निकला भाभी का हत्यारा
देवर ही निकला भाभी का हत्यारा

शिवहर। पिछले सप्ताह तरियानी थानांतर्गत मठ मसौली गांव में हुई महिला की हत्या मामले में पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अपराधी जो कि मृतका का देवर है उसने हत्या का जुर्म भी कबूल कर लिया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू (छुरा) मोतिहारी के हेनरी बाजार स्थित एक नाली से बरामद किया गया जो उसके मुताबिक मोतिहारी में ही 250 रुपये में खरीदा था। इसे लेकर एसपी संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी साझा करते हुए बताया कि 6 नवंबर 18 को तरियानी के मठ मसौली गांव निवासी लक्ष्मी सहनी की विवाहिता पुत्री खुशबू कुमारी की हत्या गर्दन में चाकू घोंपकर कर दी गई। जिसके विरुद्ध मृतका के पिता ने तरियानी थाने में कांड संख्या 176/18 दर्ज कराते हुए वृंदावन मुशहरी गांव निवासी अनिल सहनी एवं दिलीप सहनी को नामजद किया था। एसपी श्री कुमार ने कहा कि मामले की तहकीकात के लिए स्वयं के निर्देशन में एक टीम बनाई जिसकी जांच में उक्त मामला प्रेम प्रसंग का निकला। सनद रहे कि खुशबू की शादी दो वर्ष पूर्व मोतिहारी जिले के पीपरा कोठी थानांतर्गत हथियाही गांव निवासी राजेश सहनी से हुई थी। जो बैंगलोर में रहकर अपना जीविकोपार्जन करता है। वहीं खुशबू का अपने देवर सुकेश कुमार से प्रेम प्रसंग था जो मोतिहारी में चालक का काम करता है। मृतका कभी ससुराल तो कभी मायके रहती थी। यहीं से शक गहराता गया जिसकी परिणति हत्या में हुई। कथित हत्यारा सुकेश ने बताया कि उसे संदेह हो गया था कि खुशबू का उसके अलावा किसी और से भी संबंध है। इस बात को लेकर दोनों में मनमुटाव भी चल रहा था। इसी बीच सुकेश ने खुशबू की हत्या का प्लान कर लिया और 6 नवंबर 18 को अल्लसुबह ही मठ मसौली गांव पहुंच खुशबू को फोन कर घर से बाहर बुलाया जहां सुनसान जगह पर गर्दन पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर चलता बना। अब मामले में चले पुलिसिया अनुसंधान में सब कुछ स्पष्ट हो गया। वहीं मृतका खुशबू के हत्यारे देवर की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू मोतिहारी से एवं जिस मोबाइल से बात हुई वह मोबाइल उसकी मौसेरी बहन गीता देवी ग्राम बंसवरिया से बरामद कर लिया गया है जो सुकेश उसे दे आया था। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मेरे निर्देशन में मामले के उछ्वेदन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार, तरियानी थानाध्यक्ष गोरख राम, हिरम्मा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, धन गश्तीदल प्रभारी पुअनि दयाशंकर साह एवं पुलिस टीम ने अविराम कार्य किया। वहीं तकनीकी अनुसंधान का भी सहयोग लिया गया बताया कि उक्त हत्यारे को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी