सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में बेटियों की बल्ले- बल्ले

शिवहर। सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में इस बार बेटियों की बले-बल्ले रही। छात्रों की अपेक्षा छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस बार जिले के शत-प्रतिशत बच्चे सफल हुए है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 12:13 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 12:13 AM (IST)
सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में बेटियों की बल्ले- बल्ले
सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में बेटियों की बल्ले- बल्ले

शिवहर। सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में इस बार बेटियों की बले-बल्ले रही। छात्रों की अपेक्षा छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस बार जिले के शत-प्रतिशत बच्चे सफल हुए है। केंद्रीय विद्यालय शिवहर का छात्र दिव्य अभिषेक 98.5 फीसद अंक प्राप्त कर जिला टापर बना है। अभिषेक शिवहर प्रखंड के हरनाही निवासी मनोज कुमार व दुर्गा देवी का पुत्र है। इसके अलावा बसहिया शेख निवासी मो. असलम आजाद व रौनक जहां की पुत्री आतिया फिरदौस ने 94.4 फ़ीसद व शिवहर रानी पोखर निवासी मनोज कुमार के पुत्र सचिन कुमार ने 94.2 फ़ीसद अंक प्राप्त किया है। दोस्तियां निवासी अरूण कुमार की पुत्री खुशबू कुमारी ने भी सफलता हासिल की है। इसके अलावा , अदिति प्रताप, आरती कुमारी, स्वाती कुमारी, खुशबू कुमारी, ज्योतिका कुमारी, आतिया, सलोनी कुमारी, सुमन कुमारी, साक्षी व रोशनी कुमारी आदि ने भी सफलता प्राप्त की है। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ लीना कुमारी ने बताया कि, केंद्रीय विद्यालय शिवहर के सभी 43 बच्चे सफल रहे है। इनमें छह को 90 फीसद से अधिक अंक मिले है। 31 बच्चों ने 60 फीसद से अधिक अंक पाया है। बताया कि, सभी बच्चों ने ऑनलाइन पढ़ाई कर सफलता हासिल की है।

-------------------------------

नवोदय के विकास बने स्कूल टापर

शिवहर : जवाहर नवोदय विद्यालय का परीणाम भी शत प्रतिशत आया है। जेएनवी के सभी 41

बच्चे सफल रहे है। इनमें विकास कुमार, 95.4 फीसद अंक प्राप्त कर न केवल स्कूल टापर बना है, बल्कि जिले के टाप थ्री में भी स्थान पाया है। विकास कुमार जिले में सेकंड टापर बना है। इसी स्कूल के आनंद कुमार ने 92.8 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल में दूसरा और चंदन कुमार ने 92 फीसद अंक प्राप्त किया है। प्राचार्य अरविद कुमार ने बताया कि, सीबीएसई परीक्षा में नवोदय विद्यालय के सभी 41 बच्चे सफल हुए है।

-----------------------------

डीपीएस की आफरीन सिद्दिकी बनी स्कूल टापर

शिवहर : डीपीएस शिवहर का परीक्षाफल भी शत प्रतिशत रहा है। इस स्कूल के सभी 127 बच्चे सफल हुए है। तौकीर अहमद की पुत्री आफरीन सिद्दिकी 93.6 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल टापर बनी है। रजनीश कुमार की पुत्री सेफाली प्रिया 88 फीसद व कृष्णमोहन प्रसाद की पुत्री अंजली कुमारी 86 फीसद अंक प्राप्त करने में सफल रही है।

chat bot
आपका साथी