पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन को उमड़ी भीड़, लाठी चार्ज

शिवहर। पंचायत चुनाव के तहत सोमवार को शिवहर पिपराही और तरियानी प्रखंड में बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन किया। ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:32 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:32 PM (IST)
पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन को उमड़ी भीड़, लाठी चार्ज
पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन को उमड़ी भीड़, लाठी चार्ज

शिवहर। पंचायत चुनाव के तहत सोमवार को शिवहर, पिपराही और तरियानी प्रखंड में बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन किया। पिपराही प्रखंड कार्यालय में नामांकन को लेकर जबरदस्त भीड़ रही। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इस दौरान एक प्रत्याशी कें प्रस्तावक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। पुलिसा की पिटाई से प्रत्याशी के प्रस्तावक का सिर फट गया। जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया। इधर, लाठीचार्ज की वजह से मची भगदड़ में भी दर्जनों लोग चोटिल हो गए। नामांकन के दौरान नाश्ता बांटते एक निवर्तमान मुखिया को पिपराही पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि उसे बांड पर छोड़ दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई को को निवर्तमान मुखिया के विरोधियों ने गलत करार दिया है। वहीं कहा हैं कि जब जिले में धारा 171 लागू है तो फिर किस परिस्थिति में थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया। मामले को लेकर पिपराही पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है। साथ ही जांच और कार्रवाई की भी मांग उठ रही है। उधर, एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी ने सोमवार को पिपराही प्रखंड कार्यालय का दौरा कर स्थितियों का जायजा लिया। उधर, पिपराही प्रखंड में सोमवार को मुखिया के 35, पंसस के 41, सरपंच के 28, वार्ड सदस्य के 276 व पंच के 70 समेत कुल कुल 450 लोगों ने नामांकन किया। वहीं शिवहर प्रखंड में नामांकन के अंतिम दिन पंसस के 16 व मुखिया के 20 समेत 160 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जबकि तरियानी में मुखिया पद के लिए 43, सरपंच पद के लिए 35, पंसस पद के लिए 43, समेत 300 लोगों ने प्रखंड कार्यालय में नामांकन किया। जबकि, जिला परिषद के लिए 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

chat bot
आपका साथी