64 लोगों ने वायरस को हराया, मिले 26 नए कोरोना संक्रमित

शिवहर। जिले में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आने लगी है। वहीं संक्रमितों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 12:09 AM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 12:09 AM (IST)
64 लोगों ने वायरस को हराया, मिले 26 नए कोरोना संक्रमित
64 लोगों ने वायरस को हराया, मिले 26 नए कोरोना संक्रमित

शिवहर। जिले में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आने लगी है। वहीं संक्रमितों के स्वस्थ्य होने की रफ्तार में भी इजाफा हुआ है। सोमवार को जिले के कुल दो हजार 141 लोगों की जांच में 16 नए संक्रमित मिले। जबकि, ट्रनेट टेस्ट में आठ अन्य संक्रमित मिले है। सोमवार को कोरोना के कुल 26 नए संक्रमित मिले है। वहीं 64 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार हजार 238 हो गई है। इनमें कुल तीन हजार 653 लोग स्वस्थ्य हुए है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या घटकर 583 रह गई है। जिले में कोरोना संक्रमण दर 1.39 फीसद व रिकवरी रेट 86 फीसद पर स्थिर है। सोमवार को मिले संक्रमितों में शिवहर के छह, तरियानी के सात, डुमरी कटसरी के दो व पुरनहिया के तीन शामिल है। पिपराही में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है।

------------------------------------------------

2141 लोगों की हुई कोरोना की जांच

शिवहर : जिले में सोमवार को दो हजार 141 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके तहत डुमरी कटसरी पीएचसी में 356, पिपराही में 386, पुरनहिया में 364, शिवहर में 426, तरियानी पीएचसी में 543 व डीएच में 66 लोगों की जांच की गई। जिले में अबतक तीन लाख तीन हजार हजार 682 लोगों की जांच हो चुकी है।

--------------------------------------------------

डुमरी कटसरी में मिले दो नए संक्रमित

डुमरी कटसरी, संस : डुमरी कटसरी में 356 लोगों की जांच में दो नए संक्रमित मिले हैं। कोरोना की दूसरी लहर के बीच प्रखंड में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 205 हो गई है।

-----------------------------------

तरियानी में मिले सात संक्रमित

तरियानी, संस : तरियानी में 543 लोगों की जांच में सात नए संक्रमित मिले है। इसके साथ ही तरियानी प्रखंड में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 371 हो गई है।

------------------------------------------------

पुरनहिया में मिले तीन नए संक्रमित

पुरनहिया, संस : पुरनहिया में सोमवार को 364 लोगों की जांच में तीन नए संक्रमित मिले है। इसके साथ ही प्रखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढकर 214 हो गई है।

-----------------------------------------------

पिपराही में 386 की जांच

पिपराही, संस : पिपराही में सोमवार को 386 लोगों की जांच की गई। जिसमें कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया है। प्रखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 148 है।

chat bot
आपका साथी