91 लोगों ने दी कोरोना को मात, संक्रमण दर में गिरावट

शिवहर। पिछले एक माह से जारी कोरोना कहर के बीच शनिवार का दिन कुछ हद तक सकून देने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 12:01 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 12:01 AM (IST)
91 लोगों ने दी कोरोना को मात, संक्रमण दर में गिरावट
91 लोगों ने दी कोरोना को मात, संक्रमण दर में गिरावट

शिवहर। पिछले एक माह से जारी कोरोना कहर के बीच शनिवार का दिन कुछ हद तक सकून देने वाला साबित हुआ। जिले में पहली बार रिकार्ड 91 लोगों ने कोरोना को मात दी। जबकि, संक्रमण दर में हल्की गिरावट और रिकवरी रेट में भी हल्की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 09 नए संक्रमित मिले है। शनिवार को 878 लोगों की कोरोना की जांच की गई। रैपिड एंटीजन टेस्ट में 67, आरटीपीसीआर में 21 व ट्रूनेट में 11 समेत 99 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,062 हो गई है। जबकि, कुल संक्रमितों की संख्या 3353 हो गई है। वहीं स्वस्थ्य होने वालों की संख्या बढ़कर 2283 हो गई है। अबतक जिले में दस लोगों की मौत कोरोना से हुई है। पिछले 24 घंटे के भीतर संक्रमण दर 1.14 फीसद से घटकर 1.1 फीसद हो गया है। जबकि, रिकवरी रेट 67 फीसद से बढ़कर 68 फीसद तक पहुंच गया है। शनिवार को मिले 99 संक्रमितों में सर्वाधिक 41 शिवहर के है। जबकि, तरियानी में आठ, डुमरी कटसरी में छह, पुरनहिया में सात, पिपराही में पांच व आरटीपीआर तथा ट्रूनेट में 33 नए संक्रमित मिले है।

------------------------------------------------

878 लोगों की हुई कोरोना की जांच शिवहर : शनिवार को जिले में कुल 879 लोगों की कोरोना की जांच की गई। इसके तहत डुमरी कटसरी पीएचसी में 95, पिपराही में 121, पुरनहिया में 122, शिवहर में 165, तरियानी पीएचसी में 192 व डीएच में 183 लोगों की जांच की गई। जिले में अबतक दो लाख 80 हजार 136 लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी है। --------------------------------------

तरियानी में फिर मिले आठ नए संक्रमित

तरियानी, संस : तरियानी में शनिवार को भी आठ नए संक्रमित मिले है। इसके साथ ही प्रखंड में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 247 हो गई है। यहां कुल 192 लोगों की जांच की गई।

---------------------------------------------------

डुमरी कटसरी में मिले छह नए संक्रमित

डुमरी कटसरी, संस : डुमरी कटसरी में शनिवार को छह नए संक्रमित मिले है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच प्रखंड में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 144 हो गई है।

-----------------------------------

पुरनहिया में मिले सात नए मरीज

पुरनहिया, संस : पुरनहिया में एक बार फिर सात नए संक्रमित मिले है। इसके साथ ही प्रखंड में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 120 हो गई है। यहां कुल 122 लोगों का सैंपल लिया गया।

--------------------------------------

पिपराही में मिले पांच नए संक्रमित

पिपराही, संस : पिपराही में शनिवार को पांच नए संक्रमित मिले है। इसके साथ ही प्रखंड में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित मरीजों को आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी