मास्क को लेकर चेकिग जोरों पर

पिपराही में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने की अनिवार्यता का पालन नहीं होता देख प्रशासनिक स्तर पर सख्ती बरती जा रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 01:02 AM (IST)
मास्क को लेकर चेकिग जोरों पर
मास्क को लेकर चेकिग जोरों पर

शिवहर। पिपराही में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने की अनिवार्यता का पालन नहीं होता देख प्रशासनिक स्तर पर सख्ती बरती जा रही। मंगलवार को बागमती नदी पर बने पिपराही पुल पर बीडीओ वशीक हुसैन एवं सीओ पुष्पलता कुमारी के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान आते जाते राहगीरों की मास्क चेकिग की गई। जरुरी निर्देश की अनदेखी करने वाले 17 लोगों से जुर्माना की राशि वसूल की गई। लोगों को सख्त हिदायत दी गई कि बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकलें। बताया गया कि मौजूदा कोरोना संकट में संक्रमण से बचाव के लिए मास्क एवं शारीरिक दूरी का पालन यही दो उपाय पास हैं। साथ ही साफ सफाई के प्रति संवेदनशील रहने की जरूरत बताई गई। कहा कि अगर इन आवश्यक निर्देषों को लेकर कोई लापरवाह है इसका मतलब वह न सिर्फ खुद को संकट में डाल रहा बल्कि पूरे जन समुदाय के समक्ष एक बड़ी समस्या उत्पन्न कर रहा। जरुरत है कि खुद की सुरक्षा खुद करें और आसपास के लोगों को भी जागरुक करें। मौके पर पिपराही थाना की पुलिस साथ थी।

chat bot
आपका साथी