बढ़ रहा संक्रमण, बेपरवाही बरकरार

शिवहर। जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। प्रशासनिक टीम लगातार कोविड गाइड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 12:18 AM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 12:18 AM (IST)
बढ़ रहा संक्रमण, बेपरवाही बरकरार
बढ़ रहा संक्रमण, बेपरवाही बरकरार

शिवहर। जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। प्रशासनिक टीम लगातार कोविड गाइडलाइन का पालन कराने में लगी है। बावजूद इसके लोगों की बेपरवाही बरकरार है। शिवहर शहर में रोजाना लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इसके चलते जाम भी लग रहा है। लोगों की भीड़ में कोविड गाइडलाइन के तमाम मानक ध्वस्त हो रहे है। लोगों के बीच शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा है। हालांकि, लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच मास्क के प्रति लोग जागरूक हुए है। उधर, पिपराही, पिपराही बाजार, कटैया, पुरनहिया, बसंतपट्टी, तरियानी, कोपगाढ़ा, सुमहुति,तरियानी छपरा, कुशहर व श्यामपुर आदि इलाकों में बाजारों में लगातार उमड़ी भीड़ डराने वाली दिख रही है। संक्रमण की रफ्तार के बावजूद लोग सीख नहीं ले रहे। दिन में मास्क और रात में नाइट क‌र्फ्यू का टास्क

शिवहर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पुलिस की टीमें दिन में मास्क की अनिवार्यता के लिए अभियान चला रही है तो रात को नाइट क‌र्फ्यू का पालन कराने के लिए गश्त लगा रही है। शुक्रवार को अलग-अलग इलाकों में पुलिस की टीम ने मास्क और वाहन चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान बगैर मास्क निकले लोगों से जुर्माना वसूला। वहीं सघन वाहन चेकिग अभियान चलाकर दर्जनों वाहन जब्त किया। साथ ही चालान काटा। दुकानदार हो रहे जागरूक, मास्क नही तो सामान नहीं शिवहर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सबसे ज्यादा सतर्कता व जागरूकता की जरूरत है। इसके लिए सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा बहुत से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिनकी जानकारी विभिन्न माध्यमों द्वारा लोगों तक पहुंचाई जा रही है। लेकिन संक्रमण के इस दौर से उबरने में आम लोगों की सहभागिता भी जरूरी है। तभी कोरोना पर जीत संभव है। आम लोगों के साथ व्यापार और नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना आवश्यक है। शिवहर के ग्रामीण इलाकों में लोगों में जागरूकता आई है। लोग अब मास्क पहन कर निकलने लगे है। सबसे अधिक जागरूक दुकानदार हुए है। दुकानदारों द्वारा दुकान के आगे गोल घेरा बना दिया गया है। खरीदारी को आए ग्राहकों को मास्क पहनने की अपील की जा रही है। जिले के तरियानी प्रखंड स्थित माधोपुर छाता गांव के किराना दुकानदार संजीव सिंह न केवल अपने आसपास के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं, बल्कि दुकान पर मास्क पहनकर आने वाले ग्राहकों से ही सामान बेच रहे है। वे कोरोना गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं। संजीव ने यह काम पिछले वर्ष भी किया था, जब कोरोना की पहली लहर थी।

chat bot
आपका साथी