मुख्यालय से नल जल सप्लाई की निगरानी संभव

गुरुवार को डीएम अवनीश कुमार सिंह एवं एएसडीएम विनीत कुमार ने मथुरापुर गांव में नल जल योजनांतर्गत आईओटी डिवाइस का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 12:15 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 12:34 AM (IST)
मुख्यालय से नल जल सप्लाई की निगरानी संभव
मुख्यालय से नल जल सप्लाई की निगरानी संभव

शिवहर। गुरुवार को डीएम अवनीश कुमार सिंह एवं एएसडीएम विनीत कुमार ने मथुरापुर गांव में नल जल योजनांतर्गत आईओटी डिवाइस का उद्घाटन किया। बताया गया कि इस संयंत्र से अब जिला मुख्यालय से ही नल जल सप्लाई पर नजर रखी जा सकेगी। अब तक 90 वार्डों में उक्त डिवाइस लगाए गए हैं। लोगों को नसीहत दी गई कि पानी का •ारुरत के मुताबिक ही खर्च करें जल जीवन फिजूलखर्ची जलसंकट का कारण बन सकती है। इसके बाद बसहिया गांव पहुंचे डीएम के काफिले ने लोगों को कोरोना को लेकर आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की। बताया कि पॉजिटिव करार दिए गए संदिग्धों को जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है वहां कंटेनमेंट जोन बना जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा आवश्यक जानकारियां ली जा रही। वहीं जरुरी पूछताछ भी किए जा रहे। इस दौरान वहां मौजूद बच्चों के बीच मास्क वितरित किए गए। लोगों को ताकीद की गई कि मास्क एवं शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है। डीएम अवनीश कुमार सिंह ने निर्देश दिया है कि किसी भी वाहन एजेंसी से कोई भी गाड़ी बिना हाई सिक्योरिटी नंबर के नहीं निकलेगी। अगर इसकी अनदेखी की जाएगी तो वाहन खरीदने वाले एवं संबंधित डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। निबंधन रद करने की भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं डिफाल्टर वाहन कंपनियों को अंतिम चेतावनी दी जाएगी बावजूद अगर सुधार नहीं दिखा तो रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि सड़कों पर बिना नंबर की गाड़ियों पर पुलिस की नजर रहेगी इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। वहीं जब्ती सहित अन्य विधि अनुकूल कार्रवाई होगी। तीन महीने के लिए लैब टेक्नीशियन की होगी बहाली डीएम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि कोरोना कोविड- 19 की जांच में गति के लिए विभागीय निर्देश के आलोक में लैब टेक्निशियन की अल्पकालीन सेवा ली जाएगी जो आगामी तीन महीने के लिए होगी। वहीं एवज में प्रति माह 12 हजार रुपये दिए जाएंगे। न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होगी वहीं आवश्यक योग्यता में साइंस से 12 वीं के पश्चात किसी सरकारी विश्वविद्यालय या संबंधित संस्थान से डिप्लोमा इन लैब टेक्निशियन की डिग्री अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी 14 अगस्त को तीन बजे तक वाक इन इंटरव्यू के लिए जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में आ सकते हैं। किसी प्रकार का टीए/डीए नहीं दिए जाएंगे

chat bot
आपका साथी