जदयू और राजद में बड़ी फूट, थामा लोजपा का दामन

शिवहर। जदयू और राजद में बड़ी फूट पड़ी है। दोनों पार्टी के दर्जनों नेताओं ने इस्तीफा देक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:53 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:53 PM (IST)
जदयू और राजद में बड़ी फूट, थामा लोजपा का दामन
जदयू और राजद में बड़ी फूट, थामा लोजपा का दामन

शिवहर। जदयू और राजद में बड़ी फूट पड़ी है। दोनों पार्टी के दर्जनों नेताओं ने इस्तीफा देकर लोजपा का दामन थाम लिया है। जदयू दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शंभु पासवान ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ लोजपा का दामन थाम लिया है। वहीं छात्र राजद के जिला सचिव मिथिलेश कुमार के अलावा दर्जनों राजद नेताओं ने भी गुरुवार को लोजपा की सदस्यता ली। गुरुवार को शिवहर स्थित लोजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित मिलन समारोह में जदयू दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शंभू पासवान व छात्र राजद के जिला सचिव मिथिलेश कुमार यादव के अलावा संजीव कुमार, विकास कुमार, धनंजय कुमार यादव, आशुतोष राणा, मुकेश कुमार, सुजीत बैठा, रामबाबू साह, सुशील शाही, सूरज कुमार, रोशन कुमार, दीपक कुमार, बजरंगी साह, ऋतिक रंजन, विजय कुमार, रूपलाल पासवान, सुरेंद्र मिश्रा व सुरेंद्र प्रसाद समेत दर्जनों नेताओं ने जदयू और राजद से इस्तीफा देकर लोजपा की सदस्यता ग्रहण की। लोजपा में शामिल इन नेताओं ने कहा कि, वे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बिहार फ‌र्स्ट बिहारी फ‌र्स्ट और उनके विचार धाराओं में विश्वास करते हैं। कहा कि, हमलोग दिन-रात मेहनत कर शिवहर में लोक जनशक्ति पार्टी को नंबर वन पार्टी बनाएंगे। साथ ही चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाएंगे। मिलन समारोह में दिनेश कुमार यादव, राजू मिश्रा, भागीरथ पासवान, रघुनाथ पांडे, अशोक पासवान, रघुवीर पासवान व सुनील पांडे समेत दर्जनों नेता मौजूद रहे। जदयू दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शंभु पासवान ने अपने समर्थकों के साथ थामा लोजपा का दामन। छात्र राजद के जिला सचिव व राजद नेताओं ने भी ली लोजपा की सदस्यता।

chat bot
आपका साथी