बेलवा घाट पर दिखा अद्भूत नजारा

शुक्रवार की दोपहर शिवहर - मोतिहारी मार्ग एसएच 54 स्थित बेलवा घाट पर अछ्वुत नजारा देखने को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 01:15 AM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 01:15 AM (IST)
बेलवा घाट पर दिखा अद्भूत नजारा
बेलवा घाट पर दिखा अद्भूत नजारा

शिवहर। शुक्रवार की दोपहर शिवहर - मोतिहारी मार्ग एसएच 54 स्थित बेलवा घाट पर अछ्वुत नजारा देखने को मिला। जहां दूर-दूर से आए हजारों की संख्या में कांवरिया अपनी यात्रा को लेकर भक्ति भाव से ओत प्रोत देखे गए। कोई कांवर की पूजा कर उठक बैठक करते अपनी गलतियों की क्षमा मांग रहा था तो कोई धूप आरती कर सुरक्षित जलाभिषेक की कामना कर रहा था। वहीं महिलाएं अपने परिवार की सलामती के लिए भोले भंडारी को समर्पित भजन गाती हुई दिखी। - सुरक्षा के व्यापक प्रबंध बेलवा में कांवर यात्रा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पेयजल आपूर्ति के लिए जहां आधा दर्जन चापाकल लगाए गए हैं वहीं वैकल्पिक शौचालय की व्यवस्था भी की गई है। जबकि दूसरी ओर कांवरियों को धूप तेज से बचाव एवं सुस्ताने के लिए टेंट भी लगाए गए हैं। वहीं रात्रि विश्राम करने वाले कांवरियों के लिए रोशनी की व्यवस्था की गई है। - एसडीआरएफ की टीम है मुस्तैद बागमती की तेज धारा एवं गहरे पानी से बचाव के लिए बेरिके¨टग तो की ही गई है साथ ही विपरीत परिस्थिति के लिए मोटरबोट एवं लाइफ जैकेट के साथ राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम तैनात है। टीम लीडर एसआई सुरेंद्र कुमार सीआई राकेश कुमार, सुनील कुमार, अजीत कुमार, विकास कुमार, ओपी मंडल, दिनेश कुमार, विक्रम विश्वकर्मा, र¨वद्र कुमार एवं त्रिभुवन कुमार सहित अन्य शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे हैं। वहीं 50 से अधिक लकड़ी निर्मित नावें भी वहां पर मुस्तैद है। स्थानीय बैजू कुमार ने बताया कि कावड़ियों का दल धूप से बचने के लिए सुबह और शाम में ज्यादा संख्या में पहुंच रहे हैं। वहीं किसी कारणवश बीमार या प्रभावित कांवरियों के लिए चौबीस घंटे मेडिकल कैंप भी कार्यरत है। वहीं एंबुलेंस की सुविधा भी मुहैया कराई गई है स्थानीय लोगों ने बताया कि आज अंतिम दिन शनिवार को भारी भीड़ होने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी