दोष सिद्ध हुआ तो बैंक प्रबंधक पर होगी प्राथमिकी : डीएम

सोमवार को डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैंक प्रबंधकों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत प्रद ऋणों की स्वीकृति एवं प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:05 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:05 AM (IST)
दोष सिद्ध हुआ तो बैंक प्रबंधक पर होगी प्राथमिकी : डीएम
दोष सिद्ध हुआ तो बैंक प्रबंधक पर होगी प्राथमिकी : डीएम

शिवहर। सोमवार को डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैंक प्रबंधकों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत प्रद ऋणों की स्वीकृति एवं प्रगति की गहन समीक्षा की गई। इस क्रम में पाया गया कि बैंकों द्वारा इस कार्यक्रम में उदासीनता बरती गई है। पीएनबी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया हिरौता दुम्मा, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इंडिया कटैया शाखा की समीक्षा में पाया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में उक्त बैंकों का प्रर्दशन दयनीय है। वहीं इन बैंकों ने लक्ष्य के विरुद्ध आवेदन प्राप्त होने के बावजूद ऋण स्वीकृत नहीं किया। वहीं पाया गया कि बैंक ऑफ इंडिया कटैया शाखा एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शिवहर की समीक्षा में देखा गया कि अधिकांश आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया है। इस पर डीएम श्री अजीज ने कड़ी नाराजगी प्रकट की। वहीं जिला अग्रणी प्रबंधक को इसकी जांच का निर्देश दिया। वहीं चेतावनी दी कि जांच में दोषी सिद्ध होने पर संबंधित बैंक प्रबंधकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मौजूद प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिया गया कि आगामी 25 फरवरी 19 तक लक्ष्य के अनुसार योग्य एवं जरुरतमंद आवेदकों का ऋण स्वीकृत कर राशि संवितरण करें। इसे अभी से अमल में लाने की हिदायत दी गई। वहीं बैठक में अनुपस्थित जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया मौके पर डीडीसी मो. वारिस खान, जिला भू-अर्जन अर्जन पदाधिकारी आलोक कुमार, डीसीएलआर शार्दूल हसन खान, जिला कृषि पदाधिकारी विष्णु देव कुमार रंजन, प्रभारी एलडीएम भास्कर कुमार सहित सभी बैंक प्रबंधक व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी