बारिश से इलाका पानी-पानी, जन-जीवन अस्त-व्यस्त

शिवहर । जिले में एकबार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। सोमवार से ही इलाके में रूक-रूक कर तेज बारिश जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:30 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:30 PM (IST)
बारिश से इलाका पानी-पानी, जन-जीवन अस्त-व्यस्त
बारिश से इलाका पानी-पानी, जन-जीवन अस्त-व्यस्त

शिवहर । जिले में एकबार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। सोमवार से ही इलाके में रूक-रूक कर तेज बारिश जारी है। सोमवार की रात और मंगलवार को पूरे दिन रूक-रूक कर जमकर बारिश हुई। लगातार जारी बारिश से इलाका पानी-पानी हो गया। साथ ही जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लोग घरों में कैद रहने को विवश हुए। बारिश की वजह से शहर में जलजमाव और कीचड़ उत्पन्न हो गया है। शहर के मेन रोड व जगदीशनंदन सिंह द्वार, खादी भंडार और मेनरोड समेत गई गली मोहल्ले जलजमाव की गिरफ्त में है। शिवहर-सीतामढ़ी एनएच 104 के बागमती नदी तटबंध के बीच की सड़क कीचड़ में सन कर हादसे का कारण बन रही है। जबकि, शिवहर-पिपराही-चंपारण स्टेट हाईवे के बेलवा के पास सड़क पर जलजमाव से आवागमन प्रभावित हो रहा है। बारिश की वजह से तरियानी प्रखंड के गली-मोहल्ले जलजमाव और कीचड़ उत्पन्न हो गया है। कई इलाकों में मूंग की फसल बर्बाद हो गई। पिपराही और तरियानी में बारिश की वजह धान का बिचड़ा डूब गया हैं। उधर, पुरनहिया, डुमरी कटसरी और पिपराही प्रखंड के इलाकों में भी जलजमाव की वजह से लोग परेशान होकर रह गए है। उधर, बारिश के बाद कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। इधर, जलजमाव की वजह से जगदीशनंदन सिंह द्वार मोहल्ला का बुरा हाल है। डीएम सज्जन राजशेखर ने कहा कि, जगदीशनंदन सिंह द्वार मोहल्ला काफी नीचे है। यहां हल्की बारिश में जलजमाव हो जाता है। नगर पंचायत के पास फंड का अभाव है। वैकल्पिक व्यवस्था किया जाएगा। ताकि जलजमाव की परेशानी नहीं हो। 24 घंटे के भीतर 68.2 मिमी बारिश शिवहर : जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर औसतन 68.2 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है। इसके तहत सर्वाधिक पिपराही में 81.2 मिमी, पुरनहिया में 68.2 मिमी, शिवहर में 58.4 मिमी, डुमरी कटसरी में 54.2 मिमी व तरियानी प्रखंड में 49.6 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया।

chat bot
आपका साथी