जिले में 3891 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका

शिवहर। शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण को लेकर जिले में चलाए गए अभियान के तहत मंगलवार को तीन हजार 891 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 12:30 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 12:30 AM (IST)
जिले में 3891 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका
जिले में 3891 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका

शिवहर। शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण को लेकर जिले में चलाए गए अभियान के तहत मंगलवार को तीन हजार 891 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इसके तहत तरियानी प्रखंड में सर्वाधिक एक हजार 924 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके अलावा डुमरी कटसरी में 223, पिपराही में 755, पुरनहिया में 534, शिवहर में 401 व जिला टीकाकरण केंद्र पर 54 लोगों का टीकाकरण किया गया। बताते चलें कि जिले में अबतक तीन लाख 26 हजार 71 लोगों को पहला और एक लाख 68 हजार 987 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जा चुका है। इसकी जानकारी डीएचएस के डीपीएम पंकज कुमार मिश्रा ने दी हैं। बताते चले कि जिले में टीकाकरण को लेकर शुरू की गई इनामी योजना का असर अब लोगों में दिखने लगा है। लोग खुद केंद्रों पर पहुंचकर टीकाकरण करा रहे है।

पीएचसी में कैंप का आयोजन कर किया गया परिवार नियोजन आपरेशन पिपराही, संस : पिपराही पीएचसी में परिवार नियोजन के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एफआरएचएसटी की मेडिकल टीम ने 25 महिलाओं के परिवार कल्याण का सफल आपरेशन किया। टीम में व्यवस्थापक सरोज कुमार, रणविजय कुमार, नर्स सुनीता कुमारी व रूपा कुमारी आदि शामिल थे।

प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. रमाशंकर साह ने बताया कि आपरेशन के दौरान होने वाली सभी जांच निशुल्क है। इसके अलावा लाभार्थी को सभी सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। सरकार द्वारा बंध्याकरण कराने वाले लाभार्थियों को दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है

मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक ठाकुर विवेक सिंह, डॉ. मल्लिका सराफ, विजय कुमार, ललित मिश्रा, राजा सिंह व रोशन सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी