आंधी-पानी और ओलावृष्टि से लाखों की क्षति

शिवहर। जिले में रविवार को आंधी-पानी और ओलावृष्टि का दौर जारी रहा। अलसुबह जहां आंधी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:49 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:49 PM (IST)
आंधी-पानी और ओलावृष्टि से लाखों की क्षति
आंधी-पानी और ओलावृष्टि से लाखों की क्षति

शिवहर। जिले में रविवार को आंधी-पानी और ओलावृष्टि का दौर जारी रहा। अलसुबह जहां आंधी-पानी और ओलावृष्टि का कहर टूटा, वहीं शाम को भी जमकर बारिश हुई। तरियानी तरियानी प्रखंड की बंसी पचरा, नरवारा, सोनबरसा, छतौनी, कुम्हरार, किशुनपुर, सिरसिया, लदौरा, ताजपुर, मरहल्ला और शरीफ नगर पंचायत में सौ से अधिक मकान और दुकान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं दर्जनों घरों की छप्पर और एसबेस्टस उड़ गए। एसबेस्टस, पानी टंकी, दुकान के बोर्ड और सरकारी हार्डिंग भी हवा में उड़ गई। जबकि, 40 से अधिक बिजली के पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए। इसके चलते इलाके में घंटों विद्युत आपूर्ति ठप रही। नरवारा में पेड़ गिरने से शिवहर-मुजफ्फरपुर स्टेट हाईवे पर घंटों आवागमन बाधित रहा। इलाके के घर, खेत, खलिहान और सड़कें ओलों से पट गई। आम और लीची समेत फसलों को भी नुकसान पहुंचा हैं। इसके चलते लाखों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। डीएम के निर्देश पर सीओ अमित कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने प्रभावित इलाकों का दोरा कर क्षति का जायजा लिया। तकरीबन एक घंटे तक तबाही मचाने के बाद आंधी-पानी समाप्त हुआ। लोगों की माने तो पिछले साल भी इन इलाकों में आंधी-पानी और ओलावृष्टि ने तबाही मचाई थी। इधर, तरियानी में 27.4 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है। जबकि, पुरनहिया में 8.8, डुमरी कटसरी में 10.2, पिपराही में 9.8 मिमी और शिवहर प्रखंड में 2.6 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है। इधर, रविवार की शाम से इलाके में रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के भीतर आंधी-पानी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

chat bot
आपका साथी