परिहार में दूसरे दिन 766 ने किया नामांकन, जानिए कहां से कितने नामांकन

शिवहर। पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को मुख्यालय स्थित हाई स्कूल में बड़ी संख्या में प्रत्याशी एवं उनके समर्थक पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:28 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:28 PM (IST)
परिहार में दूसरे दिन 766 ने किया नामांकन, जानिए कहां से कितने नामांकन
परिहार में दूसरे दिन 766 ने किया नामांकन, जानिए कहां से कितने नामांकन

शिवहर। पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को मुख्यालय स्थित हाई स्कूल में बड़ी संख्या में प्रत्याशी एवं उनके समर्थक पहुंचे। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विभिन्न पदों के लिए कुल 766 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे भरे। इसके तहत बथुआरा पंचायत से मुखिया, सरपंच व पंचायत के लिए एक-एक, धनहा से मुखिया के चार तथा सरपंच के दो, नरगां उत्तरी से सरपंच के पांच व पंसस के एक, नरगां दक्षिणी से मुखिया के तीन तथा सरपंच व पंचायत समिति सदस्य के एक-एक, बाया से मुखिया के पांच, पंचायत समिति के एक, खैरबा मलाही से मुखिया व सरपंच दो-दो तथा पंसस के तीन, भेड़रहिया से मुखिया के दो तथा सरपंच व पंसस के एक-एक, कन्हमां से मुखिया के दो, सरपंच के चार तथा पंचायत समिति के सात, बेला मच्छपकौनी से मुखिया दो, सरपंच एक व पंचायत समिति के चार, विष्णुपुर से मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के एक-एक व सरपंच के लिए दो, परसा से मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के एक-एक, लहुरिया से मुखिया के 2 व पंसस के एक, जगदर से मुखिया के एक, सरपंच के 5 व पंचायत समिति सदस्य के तीन, बेतहा से मुखिया के लिए चार, सरपंच के दो व पंचायत समिति सदस्य के 5 तथा मनपौर पंचायत से मुखिया के दो, सरपंच सरपंच के एक व पंचायत समिति के लिए तीन प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। इसी प्रकार सिरसिया पंचायत से मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति के लिए एक-एक, धरहरवा सहजौली से मुखिया व सरपंच के एक-एक तथा पंचायत समिति सदस्य के लिए 3, परिहार उत्तरी से मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के दो-दो तथा सरपंच के लिए एक, परिहार दक्षिणी से मुखिया व पंचायत समिति के लिए तीन-तीन तथा सरपंच के एक, महादेवपट्टी से मुखिया 4, सरपंच एक व पंचायत समिति दो, बवुरबन से मुखिया व पंचायत समिति तीन-तीन तथा सरपंच के चार, मानिकपुर मुसहरनियां से मुखिया 3, सरपंच 4 व पंचायत समिति के पांच, सुतिहारा से मुखिया के चार, सरपंच दो व पंचायत समिति के तीन, परसंडी से मुखिया दो, सरपंच एक व पंचायत समिति के पांच, कोईरिया पिपरा से मुखिया व सरपंच चार-चार तथा पंचायत समिति के 5, पिपरा बिशनपुर से मुखिया 3 व सरपंच के दो तथा बराही पंचायत से मुखिया के तीन, सरपंच के एक तथा पंचायत समिति के लिए पांच प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा। इस प्रकार मुखिया के लिए कुल 65, सरपंच के लिए 49, पंचायत समिति के लिए 70, पंच के लिए 128 तथा वार्ड सदस्य के लिए कुल 454 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे भरे।

chat bot
आपका साथी