शिवहर में मिले सात कोरोना पॉजिटिव

मंगलवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव केस में कमी देखी गई। दहाई से इकाई में लौट आई संख्या 7 रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 01:00 AM (IST)
शिवहर में मिले सात कोरोना पॉजिटिव
शिवहर में मिले सात कोरोना पॉजिटिव

शिवहर। मंगलवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव केस में कमी देखी गई। दहाई से इकाई में लौट आई संख्या 7 रही। साथ ही सुखद खबर यह भी कि सात कोरोना संदिग्ध स्वस्थ भी हुए। मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक जिले में कुल संदिग्धों की संख्या 887 पर है जबकि 737 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 149 पर टिकी हुई है। सनद रहे कि एक वृद्ध कोरोना प्रभावित की मौत हो चुकी है।

आंकड़ों की घटत- बढ़त के बीच जिलावासियों में कोरोना को लेकर भय गहरा हो रहा। गांव गांव में निकल रहे पॉजिटिव केस से सामाजिक ताने-बाने भी पर असर दिख रहा वहीं जीवन शैली में आमूलचूल परिवर्तन भी। अब एक दूसरे के दरवाजे पहुंच गप्प लड़ाते लोग नहीं दिख रहे और न ही ताश की चौकरी नजर आ रही। इक्के दुक्के ढीठ लोग जरुर हैं जिन्हें न अपनी परवाह है और न ही अपने घर, समाज व देश की चिता है। लोगों के बातचीत का भी मुद्दा कोरोना एवं इस महामारी से उत्पन्न समस्या है। प्रबुद्ध वर्ग वैक्सीन आने की संभावना पर भी मीमांसा कर रहे वहीं आवश्यक सुरक्षात्मक दिशा-निर्देशों के अनुपालन की भी चर्चा कर रहे। हां एक बात और देखी जा रही कि लोगों के रहन सहन एवं खान-पान में भी परिवर्तन दिख रहा। इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने के साथ औषधीय वनस्पतियों के विविध प्रयोग भी हो रहे। योग- व्यायाम करने वालों की भी संख्या बढ़ रही।

chat bot
आपका साथी