शिवहर में फिर मिले 20 नए संक्रमित, शहरी क्षेत्र बना कोरोना का हॉटस्पाट

शिवहर। जिले में बुधवार को कोरोना के 20 नए संक्रमित मिले है। कोरोना की दूसरी लहर क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:38 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:38 AM (IST)
शिवहर में फिर मिले 20 नए संक्रमित, शहरी क्षेत्र बना कोरोना का हॉटस्पाट
शिवहर में फिर मिले 20 नए संक्रमित, शहरी क्षेत्र बना कोरोना का हॉटस्पाट

शिवहर। जिले में बुधवार को कोरोना के 20 नए संक्रमित मिले है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच जिले में यह पहला अवसर है जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नए संक्रमित मिले है। संक्रमितों में सर्वाधिक संख्या शिवहर शहरी क्षेत्र के है। वर्तमान में शिवहर शहरी क्षेत्र का इलाका कोरोना का हाटस्पाट बन गया है। बुधवार को मिले 20 संक्रमितों में दो संक्रमित पुरनहिया के भी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संक्रमितों को होम क्वरंटाईन कर दिया गया है। बताते चलें कि, पिछले 12 दिनों से जिले में रोजाना कोरोना संक्रमितों के मिलने का दौर जारी है। इसके पूर्व मंगलवार को 17 व सोमवार को 16 मरीज मिले थे। लगातार नए मरीज मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही कोरोना की दूसरी लहर के बीच कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। जबकि, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 70 हो गई है। इधर, बुधवार को जिले के अलग-अलग इलाकों में कुल 1118 लोगों की कोरोना की जांच की गई। इसके तहत शिवहर पीएचसी में 296, डुमरी कटसरी पीएचसी में 211, तरियानी पीएचसी में 210, पुरनहिया पीएचसी में 211 व पिपराही पीएचसी में 190 लोगों की जांच की गई। 2180 लोगों को लगा कोरोना का टीका :

जिले के 28 केंद्रों पर बुधवार को दो हजार 180 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इनमें 45 पार के कुल दो हजार 93 लोगों ने टीके का पहला डोज लिया। जबकि, 87 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया। सीएस डॉ. आरपी सिंह, डीआईओ डॉ. एके सिन्हा, डीपीएम पंकज कुमार मिश्रा, पाथ के अरविद कुमार सिन्हा समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार केंद्रों का निरीक्षण करती रही। उधर, डीएम सज्जन राजशेखर के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर टीकाकरण की व्यवस्था का जायजा लिया। डीपीएम पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि, जिले में अबतक 45 से 60 के बीच के 14 हजार 850, 60 पार के 31 हजार 270 और 428 शिक्षकों का टीकाकरण किया गया है। इधर, सिविल सर्जन डॉ. आरपी सिंह ने आम जनता से टीकाकरण कराने की अपील की है। वहीं कोरोना से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करने और दो गज की दूरी का पालन करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी